आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। समालखा अनाज मंडी में आयोजित 74वें गणतंत्र दिवस समारोह पर एसडीएम अमित भारद्वाज ने कान्हा गौवंश रक्षा उपचार एवं कल्याण संस्था समालखा को गऊ-माता के लिए उत्कृष्ट सेवा करने के लिए प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। उक्त जानकारी देते हुए संस्था के सदस्य प्रदीप भापरा ने बताया कि इस मौके पर गौभक्तों ने सांसद संजय भाटिया, शशिकांत कौशिक, कृष्ण छौक्कर, जिला पार्षद चैयरमेन प्रदीप बिहौली, पार्षद नरेश कोशिक, पार्षद संजय गौयल, पार्षद कप्तान छौक्कर, पार्षद मनीष बैनीवाल, पार्षद रैनू धीमान का धन्यवाद किया।
ये भी पढ़ें : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में स्वदेशी वस्तुओं की प्रदर्शनी आज से
ये भी पढ़ें : तीन जिला पार्षदों सहित क्षेत्र के कई लोग जेजेपी में शामिल
ये भी पढ़ें : बचपन प्ले स्कूल में मनाया गया नेताजी सुभाषचंद्र बोस का जन्मदिन