आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। सिवाह गांव से आगे चंडीगढ़ से दिल्ली वाली लेन एलिवेटेड हाईवे पर शुक्रवार दोपहर बाद एक बाइक को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। राहगीरों में से ही किसी ने कंट्रोल रूम नंबर डायल 112 पर दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर डायल 112 पुलिस, कृष्ण पुरा चौकी पुलिस, सेक्टर 29 थाना पुलिस पहुंची। मौके पर एम्बुलेंस को बुलाया गया। हादसे में खून से लथपथ हालत में बाइक सवार महिला-पुरुष को तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने चैकअप के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों शवों का पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया है। जहां परिजनों के बयानों के आधार पर पुलिस आगामी कार्रवाई करेगी।

सुरेंद्र राइस मिल में फोरमैन का काम करता था

जानकारी देते हुए मृतक के भाई रविंद्र ने बताया कि शुक्रवार सुबह उसका बड़ा भाई सुरेंद्र (45) और भाभी रेखा (38) अपने बेटे को ढूंढने के लिए उसके नाना के घर भिवानी में गए थे। दरअसल उनका 17 वर्षीय बेटा अरमान कल घर से बिना बताए निकल गया था और उसका कोई अता-पता नहीं लग रहा था। तो वे अरमान को ढूंढने के लिए घर से निकले थे। जब उसके भाई और भाभी दोनों अरमान के नाना के घर पहुंचे तो अरमान अपने घर तरावड़ी जिला करनाल में पहुंच चुका था। उन्होंने भाई सुरेंद्र को जानकारी देते हुए बताया कि अरमान घर पहुंच चुका है, तभी भाई और भाभी भिवानी से वापस करनाल के लिए निकल पड़े। रास्ते में पानीपत के खादी आश्रम के सामने ट्रक की चपेट में आ गए। सुरेंद्र और रेखा दो बच्चों के माता पिता थे। सुरेंद्र राइस मिल में फोरमैन का काम करता था।