- डीसी ने किया मतगणना के केन्द्रों का निरीक्षण
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। पंचायत चुनाव की मतगणना के दौरान कड़े सुरक्षा इंतजाम रहेंगे। ईवीएम मशीन रखने के बाद स्ट्रोंग रूम और फिर मतगणना केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सुशील सारवान ने जिला परिषद व पंचायत समिति के मतों की गिनती के लिए बनाए गए मतगणना केन्द्रों का बुधवार को निरीक्षण किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ने आर्य कन्या पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में बनाए गए ईवीएम स्ट्रोंग रूम के निरीक्षण के दौरान सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मतगणना केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे, पीने के पानी आदि की सुविधा के अलावा सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम होने चाहिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ने आर्य कन्या पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में बनाए गए ईवीएम स्ट्रोंग रूम के निरीक्षण के दौरान सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मतगणना केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे, पीने के पानी आदि की सुविधा के अलावा सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम होने चाहिए।
सभी केन्द्रों पर 24 घण्टे सुरक्षा प्रबंध होने चाहिए
उन्होंने कहा कि जिला परिषद एवं पंचायत समिति के लिए मतदान 30 अक्तूबर को होना है। मतदान के उपरान्त सभी मतगणना केन्द्रों पर बनाए गए स्ट्रोंग रूम में ईवीएम मशीन रखी जाएंगी। उन्होंने निर्देश दिए कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी केन्द्रों पर 24 घण्टे सुरक्षा प्रबंध होने चाहिए। इस दौरान उनके साथ बापौली ब्लॉक के आरओ व जीएम रोडवेज कुलदीप जांगड़ा सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।