पार्षद विजय जैन ने दिया होली मिलन समारोह में पहुंचने का न्यौता

0
229
Panipat News/Councilor Vijay Jain invited to attend the Holi Milan ceremony
Panipat News/Councilor Vijay Jain invited to attend the Holi Milan ceremony
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। पानीपत ग्रामीण हलके के लोकप्रिय नेता पार्षद विजय जैन ने काबड़ी रोड स्थित अर्जुन नगर में पहुंचकर सभी स्थानीय निवासियों को होली मिलन समारोह में पहुंचने की अपील की। उन्होंने बताया कि  5 मार्च दिन रविवार सुबह 11 बजे, सेक्टर 6 सिंगला होटल की बैक साइड में होली मिलत समारोह बड़ी धूम धाम से मनाया जाएगा, जिसमें ग्रामीण हलके के गांव व बाहरी कालोनियों से हजारो की संख्या में कार्यकर्ता और आम जनता भाग लेगी। जैन ने कहा है कि होली का त्योहार प्यार और सौहाद्र का त्योहार है। हम सभी को गीले शिकवे भूला करके इसको मिलजुल कर मनाना चाहिए, ताकि देश व प्रदेश में अमन चैन और भाईचारा बना रहे।

जनता का एक सच्चा सेवक बन कर के जनता की सेवा करते रहेंगे

उन्होंने कहा है कि वह कोई राजनीतिक आदमी नही हैं। वह तो जनता का एक सच्चा सेवक बन कर के जनता की सेवा करते रहेंगे। पानीपत ग्रामीण विकास मोर्चे के अध्यक्ष सतपाल राणा ने कहा कि विजय जैन के दिल में गरीबों के प्रति हमदर्दी है। इसी को लेकर के ही यह राजनीति में आए है। उन्होंने कहा है कि अगर एक समाजसेवी सेवा करते करते राजनीति में आता है, तो यह हमारे हलके के लोगों के लिए सौभाग्य की बात है। इस अवसर पर राजेश ठेकेदार, जोगी समाज के प्रधान वेदपाल, राकेश गुलिया, फूल सिंह, पप्पू देसवाल, गोल्डी प्रजापत, बलदेव हनुमान अरोड़ा, जगदीश डोलिया, रमेश मोरिया (एडवोकेट), जय प्रकाश त्यागी, सुधीर कश्यप, अमीत मलीक, निशांत बाल्मिकी, पवन प्रवीन सैनी आदि लोग उपस्थित रहे।