- दलाल अधिकारियों के साथ मिलकर मचा रहे हैं करोड़ों की लूट
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। नगर निगम में प्रॉपर्टी आईडी के नाम पर भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा, जिसमें सबसे बड़ा घोटाला मॉडल टाउन जैसे रिहायशी क्षेत्र में हो रहा है। जिसमें एक दलाल जो नगर निगम में बड़े नेता के संरक्षण में इस प्रकार के अवैध कार्यों को अंजाम दे रहा है। इसका खुलासा करते हुए जोगिंदर स्वामी पूर्व जिला पार्षद ने प्रेस विज्ञप्ति में आरोप लगाते हुए कहा कि मॉडल टाउन के हाउस नंबर 315 आर वार्ड नंबर 20 की प्रॉपर्टी आईडी पी03701771013 और पी03700750159 जिसे फ्रेंड्स कॉलोनी में दिखाकर इसकी गलत तरीके से प्रॉपर्टी आईडी बनाई गई।
एक एक आईडी बनवाने के 5-5 लाख रुपए तक लोगों से वसूल किए जा रहे हैं
सबसे बड़ी हैरानी की बात तो यह है कि 8 सितंबर 2022 को इसे ऑनलाइन ऑब्जेक्शन किया गया और अधिकारियों ने इस फाइल पर पहिया लगाते हुए 6 सितंबर को ही इसमें स्कैन करके हस्ताक्षर तक जोड़ दिए गए। उन्होंने कहा कि प्रॉपर्टी आईडी बनाने वाले नगर निगम के अधिकतर बड़े अधिकारी इस दलाल के लिए कार्य कर रहे हैं और एक एक आईडी बनवाने के 5-5 लाख रुपए तक लोगों से वसूल किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस दलाल का नगर निगम में एक बड़े नेता का आशीर्वाद प्राप्त है और इस दलाल द्वारा मॉडल टाउन क्षेत्र की लगभग ऐसी 30-40 फाइलों की सब डिवीजन कर उन्हें फ्रेंड्स कॉलोनी और मॉडल टाउन के साथ लगते क्षेत्रों की प्रॉपर्टी दिखाकर प्रॉपर्टी आईडी बनवाई गई और सीधे रूप से सरकार को करोड़ों रुपए की चपत लगाई गई।
नगर निगम में इस प्रकार का भ्रष्टाचार आम हो गया
उन्होंने कहा कि नगर निगम में इस प्रकार का भ्रष्टाचार आम हो गया है। अगर कोई जनप्रतिनिधि या पार्षद इन अधिकारियों के खिलाफ कोई बात करता है तो यह अधिकारी अपने बड़े अधिकारी की रौब दिखाकर उन्हें डांट कर बाहर निकल जाने तक की धमकियां दे देते हैं, जिसके चलते गरीब लोग नगर निगम की सीढ़ियां चढ़ते चढ़ते थक चुके हैं। लेकिन उनकी प्रॉपर्टी आईडी नहीं बनती और दलाल फर्जी तरीके से खुलेआम प्रॉपर्टी आईडी बनवा कर करोड़ों रुपए लूट रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह इसकी शिकायत मुख्यमंत्री और विजिलेंस को करके इस प्रकार की गलत तरीके से बनी प्रॉपर्टी आईडीज की उच्च स्तरीय जांच की मांग करेंगे और इसमें शामिल दलालों और भ्रष्ट अधिकारियों पर अपराधिक मामला दर्ज करवाने एवं एवं गलत तरीके से बनाई गई प्रॉपर्टी को तत्काल प्रभाव से रद्द करवाने की मांग करेंगे।
ये भी पढ़ें : हिंदू धर्म में करवाचौथ पर्व महिलाओं के लिए सबसे बड़ा व्रत : मेघा भंडारी
ये भी पढ़ें : बड़ी सौगात : वंदे भारत ट्रेन का करनाल रेलवे स्टेशन पहुंचने पर किया भव्य स्वागत