- टीडीआई की रजिस्ट्री पर रोक के बावजूद हो रही है धड़ल्ले से रजिस्ट्रियां : स्वामी
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। पानीपत तहसील में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। तहसीलदार, टीडीआई मालिक, मैनेजर, अर्जी नवीस और रजिस्ट्री क्लर्क की मिलीभगत से हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्लोजर नोटिस के तहत टीडीआई सेक्टर 38 पानीपत की किसी भी प्रकार की सेल परचेज पर पूरी तरीके से रोक लगाने के बाद भी मोटी धन वसूली कर फर्जी तरीके से रजिस्ट्रियां होने का कार्य धड़ल्ले से जारी है।
खुलेआम उड़ाई जा रही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आदेशों की धज्जियां
यह आरोप जोगेंद्र स्वामी पूर्व जिला पार्षद ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में लगाते हुए कहा कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पत्र क्रमांक एचएसपीसीबी/080002/451/दिनांक दिनांक 10 मई 2022 के तहत प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने क्लोजर नोटिस जारी कर टीडीआई की किसी भी प्रकार की कन्वेंसडीड और सेल परचेज पर पूरी तरीके से रोक लगाई हुई है। जिसकी प्रतियां जिला कलेक्टर,जिला रेवेन्यू ऑफिसर, तहसीलदार पानीपत और टीडीआई को भी जारी किए गए हैं। लेकिन उपरोक्त सभी लोगों द्वारा जिले के उच्च अधिकारियों के साथ मिलीभगत करके प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है और खुले रूप से भ्रष्टाचार पानीपत तहसील में किया जा रहा है।
शामिल दोषी लोगों को बचाने का कार्य किया
उन्होंने कहा कि इन मामलों को लेकर 14 फरवरी को जिला कलेक्टर पानीपत को ज्ञापन सौंपकर टीडीआई और अंसल एपीआई की फर्जी तरीके से की गई रजिस्ट्रियां सौंपी गई थी, लेकिन उपायुक्त पानीपत द्वारा इस पर कोई भी कार्रवाई अमल में ना लाकर इस भ्रष्टाचार में शामिल दोषी लोगों को बचाने का कार्य किया गया और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड हरियाणा के आदेशों की खुले रुप से अवहेलना की गई। उन्होंने कहा कि इतने प्रमाण सौंपने के बाद भी हमारी ईमानदार सरकार में भ्रष्ट अधिकारी स्थानीय बड़े नेताओं के साथ मिलीभगत करके अपना भ्रष्टाचार का खेल खुले रूप से खेल रहे हैं। जिससे कि पानीपत ऐतिहासिक क्षेत्र आज पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार में अव्वल नंबर पर है और हमारे नेता ईमानदारी की डुगडुगी बजाकर जनता को बेवकूफ बनाने का कार्य कर रहे हैं।
फर्जी रजिस्ट्रियों को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए
उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि इन फर्जी रजिस्ट्रियों को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए और इस भ्रष्टाचार में शामिल अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर तहसीलदार पानीपत, टीडीआई मालिक, उसके मैनेजर , रजिस्ट्री क्लर्क और अर्जीनवीसो पर अपराधिक मामला दर्ज किया जाए।
यह भी पढ़ें : वैसाखी पर समर्पित हो सकता है फूसगढ़ वासियों को बहुउद्देशीय हाल का तोहफा, उपायुक्त
यह भी पढ़ें : किसानों को खराब फसल का 25 हजार रूपए प्रति एकड़ मुआवजा मिले: टिकैत
यह भी पढ़ें : डीसी ने सुनी नागरिकों की समस्याएं