निगम चुनाव तैयारी : भाजपा हुई फेल विपक्ष रहा विफल एसजेपी बनेगा विकल्प
सर्वजातीय जन पंचायत जन समस्याओं को लेकर उतरेगी सड़कों पर/ करेगी रोष प्रदर्शन : सुरेंद्र अहलावत
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आगामी नगर निगम के चुनाव को लेकर सर्वजातीय जन पंचायत कोर ग्रुप की महत्वपूर्ण बैठक सेक्टर 25 स्थित कार्यालय में संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष सुरेंद्र अहलावत ने की। सर्वसम्मति से बैठक में जन समस्याओं को लेकर शहर में अलग अलग जगह धरना/रोष प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। इसके इलावा बैठक में संगठनात्मक दृष्टि से बूथ स्तर की मजबूती के लिए रूप रेखा तैयार की गई। बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सर्वजातीय जन पंचायत के अध्यक्ष सुरेंद्र अहलावत ने कहा कि एस जे पी नगर निगम चुनावों में मजबूती के साथ उतरेगी। जिसको लेकर पहले जन समस्याओं को वार्ड स्तर पर उठाना तय किया गया।
जनता ने बीजेपी को विकास के भरोसे वोट किया था
अहलावत ने कहा कि जनता ने बीजेपी को विकास के भरोसे वोट किया था, लेकिन आज हालात यह है कि जनप्रतिनिधि जनता के खून पसीने की कमाई को दोनों हाथों से लूटने में लगे हुए है, इसलिए जनता ने आज मूड बना लिया है कि आने वाले नगर निगम चुनाव वह आगामी चुनाव में वोट की चोट से बीजेपी से जनता बदला लेगी विपक्ष भी अपनी भूमिका निभाने में नाकामयाब रहा, इसलिए जनता सर्व जातीय जन पंचायत को विकल्प के तौर पर देख रही है। कोर ग्रुप के सदस्य डॉ. जगबीर कादियान ने कहा कि नगर निगम की तैयारियों के चलते समय समय पर एस जे पी का जन समस्याओं को प्राथमिकता से उठाना और सबसे पहले 3 पार्षद उम्मीदवारों की घोषणा के बाद शहर जनता एस जे पी को विकल्प के तौर पर देख रही है।
सड़कों की हालात खस्ता पड़ी है
सर्वजातीय जन पंचायत के युवा हलका अध्यक्ष मनीष मराठा ने कहा आज निगम में जगह जगह द्वार बना दिए, लेकिन सड़कों की हालात खस्ता पड़ी है। लोगों को प्रॉपर्टी आईडी के लिए निगम कार्यालय के बार बार चक्कर काटकर बेवजह परेशान होना पड़ रहा है। कोर ग्रुप की बैठक में संयोजक डॉ. नरेंद्र जेसिया, उपाध्यक्ष खुशदिल कादियान, उपाध्यक्ष जितेंद्र जुनेजा (राजू अचार वाला), हलका अध्यक्ष जसबीर कादियान जस्सा, डॉ. जगबीर कादियान, अजय सिंगला, पूर्व पार्षद रामरत्न अग्रवाल, पूर्व पार्षद सुरेंद्र गर्ग, मनीष मराठा इत्यादि ने भी भाग लिया।