Aaj Samaj (आज समाज), Cooperate in Leprosy Search Campaign,पानीपत :  डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया ने सभी विभागों के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को आदेश देते हुए कहा कि वे सभी स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित कुष्ठ रोगी खोज अभियान में सहयोग दें। उन्होंने कहा कि जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुष्ठ रोगी खोज अभियान जिला में 1 मई से 14 मई तक चलाया जायेगा। इस अभियान के दौरान 500 टीमें 1.49 लाख घरों में जाकर 7.58 लाख की आबादी को कवर करेंगी। उन्होंने विशेष तौर पर शिक्षा विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग,पंचायत विभाग, नगर निगम, नगर पालिका आदि विभागों के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा वे इस अभियान को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा घर-घर पहुंचकर कुष्ठ रोग के लक्षणों की जांच की जाएगी और लोगों को कुष्ठ रोग के बारे जागरूक भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला स्वास्थ्य विभाग की और से इस अभियान में 86 एएनएम और आशा वर्कर्स सहित वालंटियर पूरी निगरानी रखेंगी। जिला स्वास्थ्य विभाग की और से इस अभियान के नोडल अधिकारी डॉ.ललित वर्मा रहेंगे।

 

 

 

 

 

यह भी पढ़ें : Russian President Vladimir Putin पर मंडराया सैन्य विद्रोह का खतरा

यह भी पढ़ें : Ludhiana Gas Leak: लुधियाना में गैस रिसाव के कारण 3 बच्चों सहित 10 लोगों की मौत

यह भी पढ़ें : Weather 30 April Update: पूर्वी भारत में लू, पंजाब व हरियाणा सहित उत्तर भारत के कुछ इलाकों में सामान्य से ज्यादा बारिश का अनुमान

Connect With Us: Twitter Facebook