किचन चैंपियन सीजन -11 के तहत कुकिंग कंपीटीशन का आयोजन

0
206
Panipat News/Cooking Competition organized under Kitchen Champion Season-11
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में मॉडल टाउन स्थित न्यू टाउन शिप क्लब में रिच एंड न्यूट्रीशन खाना खजाना ने किचन चैंपियन सीजन -11, 2023 के तहत कुकिंग कंपीटीशन का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़ के भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर सांसद पत्नी अंजू भाटिया और विशिष्ठ अतिथि के तौर पर विधायक पत्नी नीरू विज, सोनिया सारवान पत्नी डीसी सुशील सारवान व मेयर अवनीत कौर आमंत्रित रहे।
प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की प्रतिभा को उजागर और प्रतिभा को सम्मानित करना था।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दीप्ति सपरा को मिला

प्रतियोगिता में निर्णायक भूमिका खाना खजाना जी टीवी की जानी मानी कुकिंग एक्सपर्ट सरिता खुराना ने अदा की और प्रतिभाओं को सम्मानित किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दीप्ति सपरा को, दूसरा स्थान पूनम को और तृतीय स्थान शालू आनन्द को मिला। उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता का आयोजन अश्वथा, डा. सोनी प्लास्टिक सर्जरी एंड हेयर ट्रांसप्लांट सेंटर बायोफार्गेनिक जी कुकरी के सहयोग से किया गया। इस प्रतियोगिता में महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।