Controversy Between Chairman Representative And BDPO Driver : मडलौडा के ब्लॉक समिति चेयरमैन प्रतिनिधि व बीडीपीओ चालक में तनातनी 

0
149
Aaj Samaj (आज समाज),Controversy Between Chairman Representative And BDPO Driver,पानीपत : दो दिवस पूर्व बीडीपीओ कार्यलय मडलौडा में ब्लॉक समिति के चेयरमैन मीना रानी के प्रतिनिधि सुरेन्द्र निवासी नोहरा की बीडीपीओ के चालक होशियार सिंह में गाड़ी को लेकर कहा सुनी का मामला सामने आया। जिसको लेकर ब्लॉक समिति चेयरमैन के प्रतिनिधि ब्लॉक समिति सदशयों सहित आक्रोश देखने को मिल रहा है।

इस बारे राज्य सभा सांसद कृष्णपाल पवार से मिलेंगे और शिकायत करेंगे

ब्लॉक समिति चेयरमैन प्रतिनिधि सुरेंद्र व ब्लॉक समिति सदस्यों ने बताया कि 15 जून वीरवार को लगभग 11:00 बजे के आसपास हमने साइट पर जाना था हमने चालक से कहा कि गाड़ी लेकर हमारे साथ चलो हमने साइट पर जाना है। चालक ने हमें मना कर दिया और हमारे साथ अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए कहने लगा कि मैं आपका नौकर नहीं मैं बीडीपीओ कार्यालय के अधीन हूं यदि बीडीपीओ हमें जाने के लिए कहेंगे तो मैं चलूंगा वैसे मैं किसी की कहने पर गाड़ी लेकर नहीं चल सकता। इसी को लेकर ब्लॉक समिति चेयरमैन के प्रतिनिधि व ब्लॉक समिति सदस्यों में भारी आक्रोश के चलते चालक की शिकायत कर उसका तबादला करवाने का प्रयास कर रहें है। चेयरमैन प्रतिनिधि ने कहा इस बारे राज्य सभा सांसद कृष्णपाल पवार से मिलेंगे और शिकायत करेंगे।
वर्जन
ब्लॉक समिति चेयरमैन प्रतिनिधि सुरेंद्र ने कहां कि हमने रेजुलेशन में बीडीपीओ की गाड़ी के प्रयोग के लिए अनुमति ली हुई है। अनुमति के बाद भी चालक ने हमारे साथ जाने से मना कर दिया।
वर्जन
बीडीपीओ मडलौड़ा शक्ति सिंह ने बताया कि बीडीपीओ कार्यालय की गाड़ी बीडीपीओ व कार्यालय कर्मियों के लिए है। ऐसा कोई रैजुलेशन हमने लिखित में नहीं दिया। हमारे साथ ब्लॉक समिति चेयरमैन किसी भी गांव में किसी भी साइट पर जा सकते है, कोई मना नहीं परंतु अकेले किसी को भी गाड़ी देने की अनुमति नहीं है। गाड़ी किसी के पर्सनल प्रयोग के लिये नही है। राज्य सभा सांसद कृष्णलाल पंवार ने कहा की इस मामले में हम बी डी पी ओ से बात करेंगे।
वर्जन
चालक होशियार सिंह ने कहा कि हमने मना नहीं किया हमने कहा कि बीडीपीओ के कहे अनुसार गाड़ी जाएगी। उनकी अनुमती के बिना में गाडी को कहीं नहीं ले जा सकता।