एमडी एचपीजीसील के अड़ियल रवैये एवं वादाखिलाफी के विरोध में 17वें दिन लगातार रोष प्रदर्शन 

0
275
Panipat News/Continuing rage for the 17th day in protest against the obstinate attitude and disobedience of MD HPGCL
Panipat News/Continuing rage for the 17th day in protest against the obstinate attitude and disobedience of MD HPGCL
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। शुक्रवार को केन्द्रीय परिषद के आह्वान पर एचएसईबीवर्कर्ज यूनियन हैड आफिस भिवानी की थर्मल यूनिट पानीपत द्वारा एमडी एचपीजीसील के अड़ियल रवैये एवं वादाखिलाफी के कारण 17वें दिन लगातार रोष प्रदर्शन एवं जमकर नारेबाजी की। इस रोष प्रदर्शन की अध्यक्षता केन्द्रीय परिषद के राज्य प्रधान सुनील खटाना ने की। थर्मल यूनिट पानीपत ने केन्द्रीय परिषद का उत्साह के साथ मान सम्मान किया।

प्रोडक्शन बोनस भी दिया जाना चाहिए

राज्य प्रधान ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कड़े शब्दों में एमडी एचपीजीसील को चेताया कि एचपीजीसील के कर्मचारियों की लम्बित पड़ी मांगों को जैसे साल 2021 का बकाया दिवाली अलाउंस दिया जाए, लिवरी अलाउंस शिफ्ट अलाउंस,डस्ट अलाउंस, दूसरी पावर यूटिलिटी की तर्ज पर बढ़ाए जाए, प्रोजेक्ट अलाउंस, हार्डशिप अलाउंस, सलोडा अलाउंस, जो कि पिछले 10 सालों से फ्रिज पड़े हैं उन्हें बढ़ाए जाएं। थर्मल कर्मचारियों की मेहनत की बदौलत पानीपत थर्मल, खेदड़ थर्मल, यमुनानगर थर्मल रिकॉर्ड तोड़ उत्पादन कर रहे इसलिए प्रोडक्शन बोनस भी दिया जाना चाहिए।

मिटिंग कर पूरे हरियाणा में आन्दोलन करने की रूपरेखा तैयार की जाएगी

राज्य प्रधान ने सरकार एवं एचपीजीसील मैनेजमेंट को आगाह करते हुए एचपीजीसील कर्मचारियो की मांगों को जल्द से जल्द मान लें, क्योंकि कर्मचारियो में भारी रोष और आक्रोश है नहीं तो बहुत बड़ा आंदोलन हरियाणा स्तर पर किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी सरकार और मैनेजमेंट की होगी। केन्द्रीय परिषद में प्रदेश महासचिव यशपाल देसवाल, ने अपने सम्बोधन में कर्मचारियो का हौसला बढ़ाते हुए कहा एम.डी एचपीजीसील अपनी हठधर्मिता अड़ियल रवैये को छोड़कर कर्मचारियो की मांगों पर पर वार्ता करे अन्यथा पूरे हरियाणा में आन्दोलन और तेज किया जाएगा। आगे कहा कि आज केन्द्रीय परिषद की मिटिंग कर पूरे हरियाणा में आन्दोलन करने की रूपरेखा तैयार की जाएगी।

ये रहे मौजूद

इस रोष प्रदर्शन को केन्द्रीय परिषद में उप महासचिव जयबीर मान, थर्मल यूनिट सर्कल सैक्रेटरी सोम प्रकाश शर्मा, यूनिट प्रधान रणधीर कैथलिया ने भी सम्बोधित किया। और मंच संचालन यूनिट सैक्रेटरी दर्शन लाल ने किया। इस रोष प्रदर्शन अनेक नेताओं ने एमडी एचपीजीसील की कड़ी निंदा करते हुए जमकर नारेबाजी की और अपना विरोध जताया। चन्द्रपाल चांवरिया, अशोक खासा, राजेंद्र लाठर, जयबीर शर्मा, सुनील सैनी, सुधीर शर्मा, विनोद पाल, संदीप कुमार, संजय पांचाल, सुरेंद्र, कृष्ण मलिक, कृष्ण रावल, राजेश रावल, रणधीर लाठ, श्याम लाल डाबला ने भी सम्बोधित किया।

ये भी पढ़ें : Who Will Win T20 World Cup : कौन जीतेगा वर्ल्ड कप 2022, सबसे सटीक भविष्यवाणी

ये भी पढ़ें : इस वजह से सानिया मिर्जा का हो सकता है तलाक, सामने आई शोएब की पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ बोल्ड तस्वीरें

ये भी पढ़ें : नवम्बर में ये 5G स्मार्टफोन होंगे लॉन्च, जानिए फीचर्स से लेकर कीमत तक सारी जानकारी

ये भी पढ़ें : शिवसेना नेता संजय राउत को मिली जमानत, 102 दिन के बाद आएंगे बाहर

Connect With Us: Twitter Facebook