(Panipat News) पानीपत। डेरा बाबा जोध सचियार की इमारत के कार्य का शुभारम्भ हुआ। कमेटी डेरा बाबा जोध सचियार के प्रधान सेवादार की अगुवाई में डेरे के भवन के निर्माण अरदास के साथ महासचिव भाई मदन मोहन भयाना व अन्य सदस्यों ने ईट रख कर कार्य शुरू किया गया। महासचिव भाई मदन मोहन भयाना ने बताया कि बाबा जी के आशीर्वाद व कृपा से डेरे के भवन का निर्माण कार्य शुरू किया गया है।

उन्होंने कहा कि 1 साल में डेरे में 19 वातानुकूलित कमरे, सुंदर छत ,दीवान हाल की सजावट व साध संगतों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 2 लिफ्टों का निर्माण करवाया जाएगा।महासचिव ने कहा कि डेरा बाबा जोध सचियार लोगो की अटूट श्रद्धा व आस्था का प्रतिक है इसलिये कमेटी डेरा बाबा जोध सचियार साध संगतों का ध्यान रख कर निर्माण करवा रही है।भाई जसपाल भयाना ने सभी की मंगल कामना की अरदास के साथ कमेटी के सदस्यों के हाथों ईट रखवा कर काम शुरू करवाया। इस अवसर पर सहसचिव राकेश भयाना कार्यकारणी सदस्य, जसपाल भयाना, कमल भयाना, केशियर वेद बठला, यशपाल ग्रोवर, नरेंद्र लूथरा व सुरजीत सिंह भयाना मौजूद रहे।

Panipat News : मुल्तान भवन में दूसरे रक्तदान शिविर का आयोजन, 233 यूनिट रक्त एकत्रित