Construction of new Buildings For PHC : काबडी, रेर कलां व पुट्ठर गांवों में बनेंगे नये पीएचसी भवन

0
194
Panipat News/Construction of new Buildings For PHC 
Panipat News/Construction of new Buildings For PHC 
Aaj Samaj (आज समाज),Construction of new Buildings For PHC ,पानीपत: जिला के तीन गांवों काबडी, रेर कलां व पुट्ठर में जल्द ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा पीएचसी के लिए नये भवनों का निर्माण किया जायेगा। ये भवन सीएम घोषणा के तहत बनाये जायेंगे। नये भवन बनने से इन गांवों के निवासियों सहित आस- पास के क्षेत्र के लोगों को भी इनका फायदा मिलेगा। स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए बनने वाले नये भवन आधुनिक सुविधाओं सहित डॉक्टरों व अन्य स्टाफ के लिए निवास करने की सुविधाओं से सुसज्जित होंगे। नये भवनों के निर्माण हेतु जमीन को लेकर एडीसी वीना हुड्डा और एसडीएम पानीपत वीरेन्द्र ढुल ने संबंधित अधिकारियों के साथ उपरोक्त तीनों गांवों का दौरा किया।
  • एडीसी व एसडीएम ने किया संबंधित अधिकारियों के साथ दौरा

अधिकारी या कर्मचारी किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें

इस दौरान एडीसी ने बताया कि ये नये भवन संबंधित ग्राम पंचायतों की जमीन में बनाये जायेंगे। जिसके लिये सभी संबंधित ग्राम पंचायत जल्द ही प्रस्ताव पास कर स्वास्थ्य विभाग को सौंप देंगी। उन्होंने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को भी निर्देश देते हुए कहा कि वे आपसी समन्वय बनाकर जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आमजन को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं देने को लेकर गंभीर है। इसलिए विशेष रूप से सीएम घोषणाओं से संबंधित कार्यों को लेकर कोई भी अधिकारी या कर्मचारी किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। इस अवसर पर उनके साथ सीएमओ डॉ. जयंत आहूजा, नायब तहसीलदार बलवान सिंह, सौरभ शर्मा, अनिल, डॉ.कर्मबीर चोपड़ा व सामाजिक शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी मडलौडा नवीन लोहान सहित सभी संबंधित अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।