Panipat News : इंदिरा विहार कालोनी में पूजा अर्चना के बाद नगर खेड़े का निर्माण शुरू

0
124
Construction of Nagar Kheda started after worship in Indira Vihar Colony.
नगर खेड़े का निर्माण शुरू ।
(Panipat News) पानीपत। नूरवाला की इंदिरा विहार कॉलोनी वार्ड नंबर 2 में आज दादा नगर खेड़ा की पूजा अर्चना कर निर्माण का शुभारंभ किया गया। जिसमें पंडित दीपक पांडे द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कर नगर खेड़ा की नींव रखवाई। जिसमें श्री शिव सेवा समिति के संरक्षक विनोद पांचाल, प्रधान  बनारसी दास बावा, उनक पत्नी मंजीत रानी, दयानंद मित्तल उनकी पत्नी सुनीता मित्तल, अमर सिंह पाल उनकी पत्नी भतेरी देवी, मोहन लाल उनकी पत्नी रेखा रानी के अलावा सतपाल पांचाल, रतन पाल, रमेश जांगड़ा,  राम सिंह, दयाचंद परोचा, बोहती देवी, रेखा बिजेंदर पांचाल, पिंकी, बाला, धर्मवीर खन्ना, प्रधान ईशम कुमार पांचाल, रविंद्र पांचाल, राजकुमार पांचाल, सतीश कुमार, सरबजीत कौर, ज्योति, रविंद्र मोहन आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।