आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। शनिवार को आर्य पीजी कॉलेज की एनएसएस इकाई के तत्वावधान में संविधान दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में कॉलेज के राजनीतिक विज्ञान के प्राध्यापक प्रो. अमित ने विद्यार्थियों को संविधान दिवस की शपथ दिलाई। उन्होंने अपने वयक्तव्य में विद्यार्थियों को संविधान के महत्व और मुख्य सिद्धातों से अवगत करवाया। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने विद्यार्थियों को संविधान दिवस की शुभकामनाऐं देते हुए विद्यार्थियों को अपना व्यक्तित्व विकसित कर एक समझदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। एनएसएस अधिकारी डॉ. मनीषा डुडेजा ने कहा कि हम सभी को एक अच्छा नागरिक बनाना चाहिए। देश के प्रति अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए व धर्म और जाति से उपर उठकर अपना जीवन व्यापन करना चाहिए।
ये भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने धोलेड़ा में किया स्वतंत्रता सेनानी श्योराम यादव की मूर्ति का अनावरण
ये भी पढ़ें : हकेवि के दो विद्यार्थियों का पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर हेतु चयन
ये भी पढ़ें : जंगम जोगी परंपरा को जिंदा रख रहे युवा कलाकार