पानीपत। कांग्रेस पार्टी हमेशा झूठे वायदे करती है और जनता को झूठे सब्ज बाग दिखाकर सरकार बना लेती है बाद में जनता को ठेंगा दिखा देती है। परंतु अब हरियाणा की जनता कांग्रेस के झूठे वायदों के बहकावे में नहीं आने वाली और तीसरी बार भारी बहुमत से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने जा रही है। यह शब्द भारतीय जनता पार्टी के पानीपत ग्रामीण विधानसभा से प्रत्याशी महीपाल ढांडा ने निजामपुर, चंदौली,खोतपुरा, गढ़सरनाई, पलहेड़ी, बराना, डेरा सिकलीगर आदि गांवों में जनसभा को संबोधित करते हुए कहे। गांव पहुंचने पर ढोल धमाके और पुष्प वर्षा के साथ मोटर साईकिल के काफिले के साथ ढांडा का विजेता की तरह गांव गांव स्वागत किया गया। ढांडा ने अपने संबोधन में गांव वासियों को कहा कि कांग्रेस का इतिहास है कि कांग्रेस की गारंटी हमेशा झूठी होती है।

भाजपा जो संकल्प पत्र में घोषणा करती है, वह पूरा करती है

ढांडा ने कहा कि भाजपा घोषणा पत्र जारी नहीं करती अपितु संकल्प पत्र जारी करती है।  वह चाहे राम मंदिर की बात हो, धारा 370 खत्म करने की, ट्रिपल तलाक की बात हो या किसानों की आय दुगनी करने की बात। ढांडा ने किसानों के बीच अपने संबोधन में कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार से बड़ी किसान हितेषी देश में कोई दूसरी सरकार नहीं है जिसने 24 फसलों को एम एस पी पर खरीदना शुरू किया हो। ढांडा ने लोगों का आह्वाहन किया कि 5 अक्टूबर को कमल का बटन दबाकर प्रदेश में विकास की गारंटी भाजपा को तीसरी बार सरकार बनाने का मौका दें। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष संजय त्यागी,पूर्व सरपंच विनोद, बलराज संधू, सत्यवान सरपंच, जसविंदर चहल ,अशोक चंदौली ,बिल्लू पूर्व सरपंच, जस्सा पूर्व  सरपंच ,अमित ,रामकुमार,रविन्द्र,राकेश पं, रामप्रसाद पं, सतबीर जांगड़ा,रामदिया संधू,जयसिंह बाल्मीकि,कृष्ण कश्यप,मिन्नू लाला, रणबीर संधू, रिंकू संधू,अंकित,रितेश,डॉ प्रकाश,पूर्व संधू रामकुमार संधू ,रामकिशन ,सुरेंद्र, वेदपाल सरपंच ,रामनरायण मित्तल,प्रदीप ब्लॉक मेम्बर,इंद्रजीत, विकास ,नरेश त्यागी आदि मौजूद रहे।