Aaj Samaj (आज समाज),Congress’s Hath Se Hath Jodo campaign, पानीपत : पानीपत ग्रामीण में कांग्रेस का ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान गति पकड़ रहा है। कांग्रेस नेता व यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन कुंडू की अगुवाई में कांग्रेसजन जनता के बीच जा रहे है और जन आशीर्वाद मांग रहे है। इसी क्रम में सोमवार को हल्का पानीपत ग्रामीण के गांव चंदौली में आयोजित ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ कार्यक्रम में हरियाणा युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन कुंडू शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सचिन कुंडू ने कहा कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हुई भारी जीत से हरियाणा का एक एक कांग्रेस कार्यकर्ता बहुत उत्साहित हैं और 2024 में प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनाने के लिए संकल्पित भी है।
जन विरोधी सरकार का ख़ात्मा होना तय
हरियाणा में चल रही जन विरोधी सरकार का ख़ात्मा होना तय है, जो सरकार किसानों की ना ही, महिलाओं की ना हो, नौजवानों की ना हो, पहलवानों की ना ही ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है। उन्होंने आगे कहा प्रदेश की जनता ने हुड्डा साहब के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार को देखा है और उनके काम को देखा है कांग्रेस सरकार ने आम लोगों के लिए काम किया। बीजेपी और जेजेपी की सरकार का जाना तय है जनता हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार बनाने के लिए तैयार है। इस अवसर पर कार्यक्रम में दीपक खटकड़, सतपाल रोड, सुरेंद्र अहलावत, संदीप बुड़शाम, पंकज मलिक, तेजी चंदौली, कपिल, नवीन, सन्नी, रामबीर और सुरेश मास्टर आदि लोग शामिल रहे।
यह भी पढ़ें : Bharatiya Prajapati Heroes Organization : 28 मई को गन्नौर में मनाया जाएगा बीपीएचओ का 10वां स्थापना दिवस
यह भी पढ़ें : Twentieth Shri Shyam Vandana Festival : बीसवां श्री श्याम वंदना महोत्सव; धूमधाम से हुआ आयोजित