आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। वरिष्ठ कांग्रेस नेता व समाजसेवी ओमवीर सिंह पंवार ने अपने जनसम्पर्क अभियान के तहत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में चलाए जा रहे हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए व कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एव छत्तीसगढ़ प्रभारी ओर सभी वर्गों की लोकप्रिय नेता कुमारी शैलजा के निर्देशानुसार व देश के जनप्रिय नेता राहुल गांधी की सोच को जन जन के बीच पहुँचाने के लिए पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नं 6 बबैल रोड़ स्थित भारत नगर में जुझारु, कर्मठ व निष्ठावान साथी बबलू गुर्जर के द्वारा एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलोनी के सैकड़ो की संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित हुए।
आने वाली सरकार प्रदेश में कांग्रेस की
कॉलोनीवासियों को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस नेता व समाजसेवी ओमवीर सिंह पंवार ने कहा कि काँग्रेस पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को ग्रामीण क्षेत्र में हर घर तक लेकर जायेगे ओर राहुल गांधी के सन्देश को देकर केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार की पोल खोलने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी वर्गों की लोकप्रिय नेता कुमारी शैलजा के आदेशानुसार पिछले एक माह से पानीपत ग्रामीण विधानसभा में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत अलग अलग कॉलोनियो व गांव में व्यापक तरीके से जनसम्पर्क अभियान को आगे बढ़ाते हुये काँग्रेस पार्टी की लोक कल्याणकारी नीतियों से आमजन को पर्चे बाटकर अवगत करा रहे है। ओमवीर सिंह पंवार ने दावा किया कि आने वाली सरकार प्रदेश में कांग्रेस की है। सभी कॉलोनीवासियों ने ओमवीर सिंह पंवार का खुलकर साथ देने व कंधे से कंधा मिलाकर भविष्य में साथ चलने का आश्वासन दिया। मंच संचालन विकास अग्रवाल द्वारा किया गया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर बबलू गुर्जर, बाबूराम गुर्जर, जिला कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुभाष तंवर, अधिवक्ता अजय पवार, जगबीरा, सतपाल, रामशेवर, रमेश, सुभाष रावल, भीम, विनोद, राजिंदर, सतेंदर, राजकुमार वर्मा, प्रमोद कुमार, ब्रजपाल सिंह, ऋषिपाल तोमर, संजय गुर्जर, विकास कर्ण, रामपाल तोमर, विकास अग्रवाल, रामप्रकाश शर्मा, कपिल, कर्मबीर, रवि,विपिन, हर्षित कुमार आदि मुख्यरूप से काफी संख्या में कॉलोनीवासी मौजूद रहे।