Congress Party’s Historic Victory of Karnataka : कर्नाटक की ऐतिहासिक जीत पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता वरिंदर बुल्ले शाह के निवास पर मनाया जशन

0
217
Panipat News/Congress Party's Historic Victory of Karnataka
Panipat News/Congress Party's Historic Victory of Karnataka
Aaj Samaj (आज समाज),Congress Party’s Historic Victory of Karnataka, पानीपत : कांग्रेस नेता वरिंदर बुल्ले शाह के सुपुत्र विपुल शाह ने कर्नाटक मे कांग्रेस पार्टी की ऐतिहासिक जीत होने पर सभी कार्यकर्ताओं के साथ अपने निवास मॉडलटाउन पर मिठाईयाँ बांटी व ढोल की थाप पर झूमे, वहीं पत्रकारों से बात करते हुए विपुल शाह ने बताया की कर्नाटक की तर्ज पर हरियाणा मे भी बहुमत के साथ सरकार कांग्रेस पार्टी बनाएगी। पत्रकारों की बात का जवाब देते हुए शाह ने कहा भाजपा की नीतियों से अब लोग सच में दुखी हैं जिसका परिणाम आज कर्नाटक की जनता ने दे दिया है। विपुल शाह ने कहा कि अब धर्म के नाम पर चुनाव नही अब काम के नाम पर वोट देगी जनता। इस मौके पर शहरी विधानसभा के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।