Aaj Samaj (आज समाज),Congress Neta Mahipal Subedar,पानीपत : 41 दिन तक चलने वाले अभियान आओ चलें गांव की ओर आज 25 वें दिन गांव निबरी में सभा को संबोधित करते हुए महिपाल सूबेदार ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस पार्टी का और हुड्डा का ग्राफ निरंतर बढ़ता जा रहा है और हर दिन दूसरी पार्टियों को छोड़ कर के चाहे पूर्व विधायक पूर्व सांसदों या पार्टी के पदाधिकारी हो निरंतर कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन कर रहे हैं। इसी बात का अंदाजा लगाया जा सकता है वर्तमान गठबंधन सरकार जा रही है और हुड्डा साहब की सरकार आ रही है। सभा में गांव वासियों ने महिपाल सूबेदार के सामने गांव की कुछ मुख्य समस्याएं भी रखी। उन्होंने बताया कि गांव की जो मेन रस्ता है सनौली रोड से मोहाली को निकलती है कई साल से टूटा पड़ा है।

 

 

गलियों का बुरा हाल

बारिश में गड्ढे ना दिखने के कारण हादसे होते रहते हैं और न पानी की निकासी है गांव के साथ में पानी निकासी की खान में जगह होने के बावजूद भी अच्छे से व्यवस्था नहीं हो पाती गलियों का बुरा हाल है और कई लोग इन गड्ढों से चोटिल भी हो चुके हैं। मैं वर्तमान विधायक से निवेदन करता हूं कि जल्द से जल्द गांव वासियों की समस्या दूर किया जाए नहीं तो यह पब्लिक है ऐसा मौका आपको दोबारा नहीं देगी। इस मौके पर रवि तूर ब्लॉक समिति मेंबर, स्वरूप सिंह मलिक, जगदीश सिंह तूर, रणधीर पहलवान, जय भगवान मलिक, कर्मवीर तूर, राजेंद्र चौहान, रघबीर तूर, रामेश्वर मलिक, कपिल मास्टर, राकेश तूर, गर्ग साहब, विशंभर गुज्जर, जीत सूबेदार प्रजापत, लक्ष्मी नारायण शर्मा, चंद्र श्याम शर्मा, बलजीत सैनी, शमशेर बाल्मीकि, रविंद्र कश्यप आदि मौजूद रहे।