युवा शक्ति के सामने भी सरकार झुकेगी और ये योजना भी वापिस लेगी : बुल्ले शाह
आज समाज डिजिटल, Panipat news :
पानीपत। सेना भर्ती हेतु केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में सोमवार को लघु सचिवालय के सामने एलिवेटिड एक्सप्रेस के नीचे सुबह से ही कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता एकत्रित होने शुरू हुए और धरना शांतिपूर्वक तरीके से एक बजे तक चला। उल्लेखनीय है कि योजना के विरोध में प्रदर्शन को सत्याग्रह का नाम दिया गया है। इस सत्याग्रह में सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसी शामिल हुए हैं। धरने की अगुवाई कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बुल्ले शाह ने की। इस मौके पर बुल्ले शाह ने कहा कि कांग्रेस अग्निपथ योजना को लागू करने के तुगलकी फरमान को वापस लेने की मांग कर रही है।
युवाओं का हक दिलवाने के लिए यह प्रदर्शन किया जा रहा है
यह सत्याग्रह देशभर में चल रहा है। युवाओं का हक दिलवाने के लिए यह प्रदर्शन किया जा रहा है। सरकार युवाओं को 4 साल बाद सेना से रिटायर्ड करने के बाद बीजेपी कार्यालय में नौकरी देंगी। जोकि हम नहीं होने देंगे। सेना की वर्दी देने के बाद महज चार साल बाद ही युवाओं से ले ली जाएगी, जोकि नहीं होने दिया जाएगा। सरकार ने पहले तीन कृषि कानून वापिस लिए हैं। अब युवा शक्ति के सामने भी सरकार झुकेगी और ये योजना भी वापिस लेगी। पूरा देश इस योजना का विरोध कर रहा है। सत्ताधारी हर प्रदर्शन के लिए कांग्रेस को जिम्मेदारी ठहराती है। जबकि सच्चाई ये है कि सरकार के तुगलकी फरमान का हर कोई पूरजोर विरोध करता है।
शांतिपूर्वक अपना विरोध जाहिर करेगा
समालखा विधायक धर्मसिंह छौक्कर के भाई कंवर सिंह ने कहा कि कांग्रेस हर उस युवा के साथ खड़ा है, जोकि शांतिपूर्वक अपना विरोध जाहिर करेगा। सरकार को देश की धरोहर यानि सेना को नहीं छेड़ना चाहिए था। बेशक सरकार ने किसी भी महकमे का निजीकरण कर दिया हो, लेकिन मिल्ट्री सभी की है। जय जवान-जय किसान के नारे को सरकार ने मजाक बना दिया है।
इस योजना से युवाओं का आत्मबल भी कमजोर होगा
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अगर सरकार ने अवसर ही देने है तो उन सभी जगहों पर भर्ती करें, जो लंबे समय से खाली पड़ी है। 18 साल का लड़का सेना में भर्ती हो गया है। 22 साल में वह रिटायर्ड होकर वापिस घर आ गया। उसके परिजन रिश्ते वालों को कहेंगे कि हमारा लड़का रिटायर्ड हो कर आया है। अगर वह रिटायर्ड होने के बाद शादी करने लगेगा तो 11 लाख की पेंशन से तो सिर्फ शादी ही होगी। चार साल की नौकरी के बाद देश में सिर्फ आंतकवाद का माहौल बढ़ेगा। बेरोजगार होने के बाद युवा अपराध की ओर ही बढ़ेगा। इस योजना से युवाओं का आत्मबल भी कमजोर होगा।