आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। बत्रा कॉलोनी के रहने वाले रमेश शर्मा के पुत्र सुमित शर्मा ने यूपीएससी के कंबाइन जीईओ साइंटिस्ट एग्जामिनेशन 2022 की परीक्षा को पास करते हुए पानीपत का नाम रोशन कर दिया। वहीं इस दौरान पानीपत शहरी विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रत्याशी संजय अग्रवाल जी ने अपने बड़े ही रमेश शर्मा के घर पहुंचकर उनके बेटे सुमित शर्मा को यूपीएससी का एग्जाम क्लियर करने पर सम्मानित किया साथ ही पूरे परिवार को शुभकामनाएं दी। इस दौरान रुद्रा वेलफेयर सोसायटी के महासचिव पंकज शर्मा ने भी अपने भाई सुमित शर्मा को शुभकामनाएं देते हुए हौसला बढ़ाया।

पानीपत के हर व्यक्ति को सुमित शर्मा की मेहनत एवं कामयाबी पर गर्व

वहीं कांग्रेस नेता संजय अग्रवाल ने बताया कि जिस प्रकार से आज सुमित शर्मा ने पूरे भारत के अंदर पानीपत का नाम रोशन किया है ऐसे में आज पानीपत के हर बच्चे को सुमित शर्मा की तरह अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करके मेहनत करनी चाहिए। आज पानीपत के हर व्यक्ति को सुमित शर्मा की मेहनत एवं कामयाबी पर गर्व है। साथ ही कांग्रेस नेता संजय अग्रवाल ने सुमित शर्मा के माता पिता को भी शुभकामनाएं दी और कहा कि आज सुमित शर्मा की कामयाबी के पीछे सबसे बड़ा योगदान माता-पिता का है, जो उनके द्वारा दिखाए गए मेहनत के रास्ते पर चलकर आज सुमित ने पानीपत का नाम रोशन किया है, वहीं कांग्रेस नेता संजय अग्रवाल ने यह भी कहा कि जब भी पानीपत का कोई भी बच्चा मेहनत करेगा। मैं हमेशा उनका हौसला बढ़ाने के लिए प्रयास करता रहूंगा।