खरखौदा। गांव बिधलान में कांग्रेस नेता  जगदीश चहल राठधना  ने जनसंपर्क अभियान चलाया । उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि  भाजपा नेताओ को असभ्य भाषा बोलने की बुरी आदत लग चुकी है।  महिलाओं ,  मजदूर किसान ,  कर्मचारियों को देख लेने की धमकी देते है। हाल में भाजपा के सांसद  राम चन्द्र जांगड़ा द्वारा नर्सिंग स्टाफ महिलाओं के खिलाफ बोले गए शब्द निंदनीय है । उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा को सत्ता से बाहर करने काम करेगी ।  भाजपा ने सदैव समाज को बांटने व समाज को तोड़ने की राजनीति की है । अब विधानसभा चुनाव समीप आने पर जनता को भाजपा द्वारा लुभावने वायदे किए जा रहे हैं।  भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश की जनता की समस्याओं का समय पर निदान नहीं किया । इसी बात से त्रस्त होकर जनता ने कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने का मन बना लिया है। इस मौके पर राठधना पूर्व सरपंच इन्दू चहल,मास्टर मोहर सिंह श्योराण, पंडित बलवान खांण्डा,  रामकुमार कश्यप बिधलान आदि उपस्थित रहे।