आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। लाल बती चौक स्थित कांग्रेस भवन में कांग्रेस के जिला प्रभारी भीमसेन मेहता व स्थानीय नेता वीरेंद्र बुल्ले शाह ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया।  जानकारी देते हुए मेहता ने बताया कि आज 31 मार्च को भारत जोड़ो यात्रा को लेकर पूरे देश में हर जगह एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई हैं। इस यात्रा का उद्देश्य था लोगों के दिलो में जो बीजेपी ने डर पैदा किया और जो महंगाई, बेरोजगारी जिस कदर आज देश मे हो रही है उसे दूर करना।

राहुल गांधी के कद को बढ़ता देख मौजूदा सरकार घबरा गई

पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश में राहुल गांधी के कद को बढ़ता देख मौजूदा सरकार घबरा गई है, लेकिन आज पूरा देश आश्चर्यचकित है। अगर इस तरीके से एक विपक्ष के मजबूत नेता राहुल गांधी को दबाने का काम कर रही है। आज उस विषय में सभी कांग्रेस के कार्यकर्ता एकजुट हो कर आम जनता तक ये संदेश पहुंचाना चाहते है कि लोकतंत्र के ऊपर खतरा मंडरा रहा है, जिसको दूर करने के लिए बीजेपी का सफाया कर कांग्रेस पार्टी को सत्ता मे लाना होगा।

पार्टी हर चुनाव को मजबूती से लड़ेगी

जिला प्रभारी भीम सेन मेहता ने कांग्रेस के संगठन को लेकर कहा बिना संगठन के भी चुनाव हुए है इस बारे भी उदय भान, चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा व दीपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में जल्द संगठन की घोषणा की जाएगी। पार्टी हर चुनाव को मजबूती से लड़ेगी। शहर में ऑनलाइन सेवा को लेकर कहा जिस दिन सरकार बनेगी ये सब ऑनलाइन पोर्टल सिस्टम बंद करेंगे ये जो गलत तरीके से जनता के साथ लूटने का काम चल रहा है। सब बंद करेंगे। पहले नगर निगम के बाहर धरने के रूप मे यज्ञ किया था, लेकिन अब महा यज्ञ होगा। इस मौके पर कांग्रेस के तमाम नेतागण मौजूद रहे।