समालखा नगरपालिका के नव निर्वाचित चेयरमैन का हुआ अभिनंदन

0
388
Panipat News/Congratulations to the newly elected chairman of Samalkha municipality
Panipat News/Congratulations to the newly elected chairman of Samalkha municipality
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता के हुडा स्तिथ कार्यालय पर नगरपालिका समालखा के नव निर्वाचित चेयरमैन अशोक कुच्छल का जोरदार स्वागत किया गया। डॉ अर्चना ने पुष्प गुच्छ दे व शाल भेंट कर स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने पुष्प गुच्छ देकर, माला पहना कर चेयर मैन अशोक कुच्छल का स्वागत किया। अभिनंदन समारोह को संबोधित को करते हुए र्जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता ने कहा की चेयर मैन अशोक कुच्छल के नेतृत्व में संकल्प पत्र में किए वायदों नगरपालिका पूरा करने में जुटेगी। सभी संकल्प पूरे किए जाएंगे।

भाजपा में विश्वास जताने के लिए जनता का धन्यवाद

जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता ने कहा अशोक कुच्छल मेहनती व कर्तव्यनिष्ठ है वो पूरी ताकत से समालखा का विकास करेंगे। डॉ अर्चना ने सभी कार्यकर्ताओं का भी धन्यवाद किया। उन्होंने कहा की कार्यकर्ताओं ने पूरी तरह एकजुटता से चुनाव लडा। पूरी निष्ठा व पूरी क्षमता से काम करने के लिए कार्यकर्ताओं का भी बहुत बहुत अभिनंदन व धन्यवाद। डॉ अर्चना ने कहा भाजपा में विश्वास जताने के लिए जनता का भी बहुत बहुत धन्यवाद। इसी समरीह मेंकई नवनिर्वाचित पार्षदों ने भाजपा में शामिल होने की घोषणा की। जिनकी जिला भाजपा अध्यक्ष ने पार्टी का पटका पहनाकर कर विधिवत रूप से पार्टी में शामिल किया।

 

Panipat News/Congratulations to the newly elected chairman of Samalkha municipality
Panipat News/Congratulations to the newly elected chairman of Samalkha municipality

संकल्प पत्र को पूरा किया जाएगा

डॉ अर्चना ने कहा सभी पार्षदों का भाजपा परिवार में स्वागत है। आप सभी पार्षदों को भाजपा में पूरा मान सम्मान मिलेगा व समालखा के विकास मे आपका पूरा सहयोग किया जाएगा। शामिल होने वाले पार्षदों ने कहा की प्रधानमंत्री मोदी व मुख्य मंत्री मनोहर लाल के विकास शील नेतृत्व से प्रभावित हो कर व जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता के सबको साथ लेकर चलने के स्वभाव तथा प्रेरक नेतृत्व से समालखा के विकास हेतु आज भाजपा में शामिल हुए है। पार्षदों ने कहा केवल भाजपा हीएक ऐसी पार्टी है जो सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास व सबके विश्वास की बात करती है। अभिनंदन समारोह में नवनिर्वाचित चेयरमैन अशोक कुच्छल ने कहा की मैं पूरी निष्ठा से जनता की सेवा करूंगा। समालखा के विकास के सभी कदम उठाए जाएंगे। संकल्प पत्र को पूरा किया जाएगा।

अशोक कुच्छल अनुभवी है वे पूरी लगन से विकास करेंगे

उन्होंने कहा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी उनको समालखा के विकास के लिए हर संभव मदद की बात की है। उन्होंने अपने शानदार अभिनंदन के लिए जिला भाजपा अध्यक्ष डा अर्चना गुप्ता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने भावुक होकर कहा चुनाव मे डा अर्चना गुप्ता ने अथक परिश्रम किया सुबह से देर रात तक प्रचार में लगी रहती थी। साथ ही साथ हर मोड़ पर मेरा कुशल मागदर्शन किया। मैं इनका ऋण नही चुका सकता ये कहते हुए वे भावुक हो गए व उनका गला भर आया। इस अवसर पर भाजपा विधान सभा चुनाव मे प्रत्याशी रहे शशि कांत ने कहा अशोक कुच्छल अनुभवी है वे पूरी लगन से विकास करेंगे। अशोक कुच्छल वा सभी पार्षदों को बधाई दी। मंच संचालन महामंत्री विनोद छोकर ने किया।

ये रहे मौजूद

इस अभिनंदन समारोह में मुख्य रूप सेचांद भाटिया, विनोद छोकर, महावीर सिंघ दहिया, सौरभ गुप्ता, राजेंद्र भाधड़, ईश कुमार राणा, राधे श्याम जिंदल, निशा सिंह, डा जगजीत आहूजा, अनीता चावला, कुलदीप जांगड़ा, बलवान कौशिक, अनिल त्यागी, नरेश बैनीवाल, अरविंद कौशिक,सतपाल जांगड़ा, रामकुमार सैनी, सुनील कपूर, मंजू सैनी, पीतांबर रावल, राहुल रावल, योगेश मनाना, संजय नरवाल, दयानंद खुंगार, श्याम बरेजा आदि मौजूद रहे।