Panipat News : आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल, पानीपत को बधाई

0
242
Congratulations to Arya Girls Public School, Panipat

(Panipat News) पानीपत। आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल, पानीपत की कक्षा 12 की छात्रा रिया बंसल ने इन्वेंटेंट एजुकेशन द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित क्विज़ चैंपियनशिप में जीत हासिल की है। यह अद्वितीय उपलब्धि हमारे विद्यार्थियों की प्रतिभा और समर्पण के साथ-साथ आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल में दी जा रही उच्च स्तरीय शिक्षा का प्रमाण है। रिया की इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में सफलता उनकी मेहनत, दृढ़ संकल्प और शिक्षकों एवं स्कूल समुदाय के समर्थन का नतीजा है। हम इन्वेंटेंट एजुकेशन का हार्दिक धन्यवाद करते हैं जिन्होंने ऐसा शानदार कार्यक्रम आयोजित किया, जिससे देशभर के विद्यार्थियों को अपने ज्ञान और कौशल को प्रदर्शित करने का मौका मिला। हम अंकुर बाघी, सेल्स हेड, इन्वेंटेंट एजुकेशन, और पवन कुमार, रीजनल मैनेजर, का भी आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने हमारे स्कूल का दौरा कर रिया बंसल को एक विशेष समारोह में सम्मानित किया उनकी उपस्थिति और प्रोत्साहन ने इस उपलब्धि को हमारे विद्यार्थी और पूरे स्कूल के लिए और भी यादगार बना दिया है। हम रिया बंसल को इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई देते हैं। उनकी सफलता ने पूरे स्कूल और पानीपत को गर्वित किया है।