आज समाज डिजिटल,  पानीपत :

पानीपत। उपायुक्त सुशील सारवान ने सभी नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्यों और पंचायत समिति के सदस्यों को बधाई दी व प्रमाण पत्र भी वितरित किए। जिला परिषद के वार्ड नम्बर 1 से आकाश, वार्ड नम्बर 2 से रणदीप सिंह, वार्ड नम्बर 3 से अन्नू, वार्ड नम्बर 4 से संदीप, वार्ड नम्बर 5 से रेखा रानी, वार्ड नम्बर 6 से जगबीर सिंह, वार्ड नम्बर 7 से सुदेश रानी, वार्ड नम्बर 8 से सुन्दर, वार्ड नम्बर 9 से ज्योति, वार्ड नम्बर 10 से राजेश कुमार, वार्ड नम्बर 11 से ममता देवी, वार्ड नम्बर 12 से नारायण दत्त, वार्ड नम्बर 13 से काजल, वार्ड नम्बर 14 से आर्य सुरेश मलिक, वार्ड नम्बर 15 से प्रियंका तोमर, वार्ड नम्बर 16 से पूजा और वार्ड नम्बर 17 से जितेन्द्र कुमार ने विजय प्राप्त की है।