बीकॉम के विद्यार्थियों के लिए “कन्सेप्ट मेपिंग” प्रतियोगिता का आयोजन

0
216
Panipat News/Concept mapping competition organized for B.Com students
Panipat News/Concept mapping competition organized for B.Com students
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आईबी पीजी कॉलेज में मंगलवार को बीकॉम प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए एक “कन्सेप्ट मेपिंग” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का सफल आयोजन वाणिज्य व प्रबंधन विभाग के सौजन्य से किया गया। इस प्रतियोगिता का मुख्य विषय “संचार से संबंधित” विभिन्न कन्सैप्ट पर अपने विचारों को प्रस्तुत करना था। इस प्रतियोगिता में कक्षा के विभिन्न विद्यार्थियों (13 विद्यार्थियों) ने भाग लिया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों के अंदर की प्रतिभा निखर कर बाहर आती है और उनको वास्तविक व्यवहारिक जीवन से अवगत करवाया जाता है।

प्रतियोगिता को बेहतर बनाने के लिए कक्षा के अन्य विद्यार्थियों का भी योगदान रहा

वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. सुनीत शर्मा ने विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके प्रस्तुतीकरण की सराहना करते हुए उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस प्रतियोगिता का संचालन प्रो. रीतिका जताना (क्लास मेंटर) द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रदीप, द्वितीय स्थान सलोनी व आशना, तृतीय स्थान पर अरमान व गौतम रहे और सांत्वना पुरस्कार रिया को दिया गया। प्रतियोगिता को बेहतर बनाने के लिए कक्षा के अन्य विद्यार्थियों का भी योगदान रहा।

ये भी पढ़ें : डेंगू से बचाव के लिए अपने घर और आसपास रखें साफ : डॉ. राकेश पाली

ये भी पढ़ें :बिजली का कनेक्शन कटने का मैसेज भेज लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं साइबर अपराधी

ये भी पढ़ें :अगर किसी भूखे को खाना खिलाना राजनीतिक स्टंट है तो वह ऐसे स्टंट हमेशा करते रहेंगे: गर्ग

ये भी पढ़ें :इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के लिए एनडीआरआई ने की अनूठी पहल

Connect With Us: Twitter Facebook