पानीपत। जन आवाज सोसायटी के पदाधिकारियों ने बुधवार को पानीपत अंसल एपीआई में डीटीपी विभाग और अंसल मालिकों की मिलीभगत व अंसल एपीआई पानीपत में यूडी लैंड और सरकारी रास्ते में अवैध भवन बनवाने पर कार्रवाई करवाने बारे महानिदेशक कंट्री एंड टाउन प्लानिंग डिपार्टमेंट चंडीगढ़, हरियाणा को एक शिकायत पत्र लिखा।
जोगिंदर स्वामी ने बताया कि उन्होंने शिकायत के माध्यम से महानिदेशक को अवगत कराया कि पानीपत अंसल एपीआई में डीटीपी विभाग और अंसल मालिकों की मिलीभगत से काफी यूडी लैंड को मिलीभगत के तहत बेच दिया गया था, जिसकी शिकायतें डीटीपी पानीपत, चीफ टाउन प्लानर चंडीगढ़ और आप जी को भेजी गई थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए डीटीपी विभाग द्वारा मामले को रफा-दफा करने के नियत से 7ए के बैलेंस के तहत यूडी लैंड खरीदने वालों पर केस दर्ज करने के लिए सिफारिश की गई थी। लेकिन अब पानीपत डीटीपी विभाग के अधिकारी यूडी लैंड खरीदने वालों के साथ मिलकर उसमें अवैध भवन बनवा रहे हैं।
सरकारी रास्ते को घेरकर उस में अवैध तरीके से बिल्डिंग बनवाई जा रही है
उन्होंने शिकायत में लिखा कि कई दिनों से अंसल डी ब्लॉक में यूडीलैंड और सरकारी रास्ते को घेरकर उस में अवैध तरीके से बिल्डिंग बनवाई जा रही है। सबसे बड़ी हैरानी की बात तो यह है कि आपने इस मामले की जांच एसटीपी रोहतक को सौंपी हुई है। उसके बाद भी इस प्रकार से अवैध भवनों का बनाया जाना खुले रूप से आपके आदेशों की धज्जियां उड़ाने के बराबर है और यह साबित करता है कि डीटीपी विभाग के अधिकारी अपने अधिकारियों को बचाने के लिए इस प्रकार के कार्यों को अंजाम दे रहे हैं।
अवैध भवन को तत्काल प्रभाव से गिराने के आदेश दें
बुधवार सुबह पारस नागपाल जेई डीटीपी विभाग को इस अवैध निर्माण की शिकायत की गई, जिसमें उसने पहले तो यह कहा कि इसमें हम क्या कर सकते हैं, लेकिन बाद में विभाग की जिप्सी लेकर वह मौका स्थल पर पहुंचा और एक बार काम रूकवाते हुए कहा कि मेरे जाने के बाद जल्दी जल्दी काम खत्म कर दो इसमें आप की शिकायतें हो रही हैं, जिसे वहां पर खड़े कुछ लोगों ने सुना और उसके जाने के तुरंत बाद पुनः कार्य शुरू हो गया। जन आवाज सोसायटी ने महनिदेशक ने अपील की कि इस विषय पर कठोर संज्ञान लेते हुए इस अवैध भवन को तत्काल प्रभाव से गिराने के आदेश दें और इसमें शामिल डीटीपी विभाग के अधिकारियों पर तुलनात्मक कारवाई की जाए। स्वामी ने बताया कि उन्होंने शिकायत की एक -एक कॉपी सीटीपी कंट्री एंड टाउन प्लानिंग डिपार्टमेंट चंडीगढ़ और चीफ सेक्रेट्री, हरियाणा सरकार चंडीगढ़ के नाम भेजी है।