Completion Of Two-Day Antyodaya Fair : खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय में लगाए गए दो दिवसीय अंत्योदय मेले का किया समापन

0
192
Panipat News/Completion Of Two-Day Antyodaya Fair
Panipat News/Completion Of Two-Day Antyodaya Fair

Aaj Samaj (आज समाज),Completion Of Two-Day Antyodaya Fair, पानीपत : जिला प्रशासन की ओर से खंड समालखा में दो दिवसीय मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना को लेकर मेला लगाया गया, जिसमें प्रशासन की ओर से विशेष इंतजाम किए गए लेकिन मेले में लाभार्थियों ने कोई खास रुचि नहीं दिखाई। गौरतलब है कि प्रशासन की ओर से गत मंगलवार को इस मेले का शुभारंभ किया गया था और मेले में मंगलवार को ही विशेष तौर से जिला अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा ने शिरकत की थी और संबंधित विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को लगन से काम करने के निर्देश भी दिए थे लेकिन बावजूद इसके मेले के दूसरे दिन भी यहां पर प्रशासन की ओर से यहां चार वेलकम टैक्स लगाए गए थे जहां पर लाभार्थी आकर अपना रजिस्ट्रेशन करा रहे थे और वहीं से फार्म लेकर आगे की प्रक्रिया शुरू कर रहे थे।

 

  •  मेले का लाभ उठाने के लिए लाभार्थियों ने नहीं दिखाई कोई खास रूचि

 

6 काउंसलिंग डेस्क बनाए गए

इसके अलावा 6 काउंसलिंग डेस्क भी बनाए गए थे, जिनके माध्यम से लाभार्थियों को विभिन्न स्कीमों के प्रति बताने का कार्य किया जा रहा था। प्रशासन की ओर से यहां पर हरियाणा कौशल विकास मिशन, रोजगार विभाग, हरियाणा पिछड़ा वर्ग कल्याण निगम, हरियाणा अनुसूचित जाति कल्याण निगम, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, रेड क्रॉस विभाग, हरियाणा महिला विकास निगम, उद्यान विभाग, शहरी स्थानीय निकाय विभाग, हर हरित स्टोर, पंचायती राज विभाग, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अलावा सरकारी बैंकों में भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और केनरा बैंक समेत यहां करीब 19 विभागों की स्टालें लगाई गई थी, जिन पर विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी लाभार्थियों का कार्य कर रहे थे।

 

 

 

Panipat News/Completion Of Two-Day Antyodaya Fair
Panipat News/Completion Of Two-Day Antyodaya Fair

216 लाभार्थियों में से केवल 84 लाभार्थी आए

मेले के दूसरे दिन 216 लाभार्थियों में से केवल 84 लाभार्थी आए, जिसमें से 16 लाभार्थियों ने तो इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए मना कर दिया और शहरी क्षेत्र में 50 में से केवल 17 लाभार्थी आए इसमें पशुपालन और महिला विकास विभाग की ओर से ज्यादा लाभार्थियों ने आवेदन किए मेले के आखिरी दिन पशुपालन विभाग में अनुदान लोन लेने के लिए 56 लोगों ने आवेदन किया जबकि पिछड़ा वर्ग विकास निगम में ग्रामीण में 5 और शहर में एक अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम में केवल 2 लाभार्थी गांव से और 2 लाभार्थी शहर से आए जबकि महिला विकास विभाग की ओर से 5 लाभार्थी गांव से और 3 लाभार्थी शहर से आए कुल मिलाकर 2 दिनों में इस मेले किस टीम का फायदा उठाने के लिए लोगों ने कोई खास रुचि नहीं दिखाई।

 

 

 

 

Panipat News/Completion Of Two-Day Antyodaya Fair
Panipat News/Completion Of Two-Day Antyodaya Fair

आखिरकार खाली बैठे बैठे कर्मचारी करें तो क्या करें

गत दिवस की तरह सभी विभागों की स्टालों पर कर्मचारी और अधिकारी मौका पर आ गए लेकिन लाभार्थियों की संख्या कम होने के कारण कोई कर्मचारी मोबाइल पर चैटिंग कर रहा था तो कोई सीट पर बैठा बैठा ही सो रहा था, क्योंकि आखिरकार खाली बैठे बैठे कर्मचारी करें तो क्या करें, इस अवसर पर उपमंडल अधिकारी अमित कुमार, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र धनखड़, ग्राम सचिव खंड कार्यालय से क्लर्क जितेश कुमार, पीएनबी से रामनारायण, केनरा बैंक से सरदार विक्रमजीत, पार्षद नरेश कौशिक व अन्य विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़ें : IMD Alert: ‘मोचा’ 11 मई से होगा एक्टिव, 12 को हो सकता है यह ज्यादा खतरनाक

यह भी पढ़ें : 10 May Weather Update: ओडिशा सहित 10 राज्यों में बारिश व 17 राज्यों में बढ़ेगा तापमान

Connect With Us: Twitter Facebook