आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जीटी रोड स्थित आईबी पीजी कॉलेज  में मार्केटिंग विभाग, करियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल एवं अल्फा सिलिकॉन पानीपत के संयुक्त तत्वावधान में डिजिटल मार्केटिंग पर आयोजित कोर्स का समापन समारोह मनाया गया। इस समापन समारोह में  51 विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने कहा कि कुछ वर्षों से हमारा महाविद्यालय विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने के लिए समय-समय पर अलग-अलग विषयों पर पंजीकृत कोर्स करवाता रहता है। उन्होंने यह भी कहा कि यह दौर टेक्नोलॉजी का है और इस आधुनिक समय में हर वस्तु में टेक्निकल विकास हुआ है, इंटरनेट भी इसी आधुनिकता का हिस्सा है।

मार्केटिंग का तरीका बदला

आज से कुछ साल पहले लोग अपनी वस्तु को बेचने के लिए विभिन्न प्रकार के तरीकों जैसे पोस्टर, टेंप्लेट, विज्ञापन अखबारों द्वारा अपनी वस्तु की मार्केटिंग करते थे और ग्राहकों तक पहुंचाते थे, लेकिन यह सब क्रिया बहुत ही कम लोगों को लुभा पाती थी इसलिए व्यापारियों ने अपनी वस्तुओं की मार्केटिंग का तरीका बदला और आजकल हर कोई ऑनलाइन खरीदारी, पैसे भेजने हो या लेने हो,पढ़ाई से जुड़े विभिन्न प्रकार की कोर्स आदि अपने फोन या लैपटॉप से आसानी से कर सकते हैं। इन सब की वजह से डिजिटल मार्केटिंग का क्षेत्र बहुत ही व्यापक हो चुका है।इसी के तहत हमने डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स करवाया ताकि  हमारे महाविद्यालय के विद्यार्थी पढ़ाई के साथ साथ रोजगार के अच्छे अवसर का लाभ उठा सकें।

किसी भी कंपनी के लिए डिजिटल मार्केटिंग बहुत ही महत्वपूर्ण

इस अवसर पर विपणन विभाग अध्यक्ष डॉ पूनम मदान ने कहा कि  डिजिटल मार्केटिंग इंटरनेट पर डिजिटल तकनीकों के इस्तेमाल में आने वाले प्रोडक्ट या सेवाओं की मार्केटिंग होती है, इसमें मोबाइल फोन एप्स के जरिए डिस्पले एडवरटाइजिंग और अन्य किसी भी डिजिटल माध्यम का इस्तेमाल शामिल है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि हम मार्केट की स्थिति देखे तो लगभग 80 परसेंट खरीददाता किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस लेने से पहले ऑनलाइन सर्च करते हैं। ऐसे में किसी भी कंपनी या बिजनेस के लिए डिजिटल मार्केटिंग बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाती है।उन्होंने यह भी कहा कि महाविद्यालय में ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करवाने का मुख्य उद्देश्य है  कि पढ़ाई के साथ साथ विद्यार्थियों को रोजगार के सुनहरे अवसर मिले, क्योंकि डिजिटल मार्केटिंग में विभिन्न तरह की नौकरियों के विकल्प है, जैसे कि सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन, सर्च इंजन मार्केटिंग, सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन, कंटेंट मैनेजमेंट एंड क्यूरेशन कॉपीराइटिंग इत्यादि।

आज का समय डिजिटल का है

उन्होंने यह भी बताया कि यह कोर्स टोटल 30 दिन का था जिसमें विद्यार्थियों को इंटरनेट मार्केट, मार्केटिंग वेबसाइट, डेवलपमेंट एंड मार्केटिंग, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट इत्यादि डिजिटल मार्केटिंग से जुड़ी चीजों के बारे में बताया गया। इस अवसर पर करियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल के ऑफिसर डॉ अर्पणा गर्ग ने कहा कि आज का समय डिजिटल का है जिसके कारण सभी व्यवसाय भी डिजिटल होते जा रहे हैं, इसे कोरोना महामारी ने और गति दे दी है। पिछले करीब डेढ़ साल से सब कुछ डिजिटल होता जा रहा है। साथ ही प्रत्येक क्षेत्र में करियर ऑप्शन भी बढ़ते जा रहे हैं समय के साथ बदलाव जरूरी है। यही बात आपके बिजनेस पर भी लागू होती है समय के साथ बिजनेस करने के तरीकों में भी बदलाव होते जा रहे हैं और इसमें सबसे बड़ा बदलाव है। ऑनलाइन माध्यम से बिजनेस करना!इसीलिए आज के समय में प्रत्येक कंपनी अपने सभी प्रोडक्ट का प्रचार करने के लिए डिजिटल तरीके अपना रही है।

ये रहे मौजूद

मंच का संचालन डॉ. निधि मल्होत्रा ने किया। इस अवसर पर डॉ. किरण मदान, डॉ. निधान सिंह, , डॉ. निधि मल्होत्रा, मिस्टर पियूष, प्रो. निशा गुप्ता, प्रो. रुचिका और प्रो. लीना आदि मौजूद रहे।