Completion of Physical and Intellectual Training Camp : आर्य बाल भारती परिसर में आयोजित पंच दिवसीय शारीरिक एवं बौद्धिक प्रशिक्षण शिविर का समापन 

0
199
Panipat News/Completion of physical and intellectual training camp
Panipat News/Completion of physical and intellectual training camp
Aaj Samaj (आज समाज),Completion of Physical and Intellectual Training Camp,पानीपत : भारत के करोड़ों राष्ट्र भक्तों के हृदय सम्राट प्रखर राष्ट्रवादी वीर सावरकर की जयंती के अवसर पर आर्य बाल भारती परिसर में हरियाणा आर्य प्रतिनिधि सभा और स्कूल प्रबंधन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पंच दिवसीय सार्वदेशिक आर्य वीर दल शारीरिक एवं बौद्धिक प्रशिक्षण शिविर के जिला स्तरीय समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा के प्रधान राधा कृष्ण आर्य रहे।

सत्यार्थ प्रकाश के नियमों और आर्य वीर दल के महत्व पर प्रकाश डाला

सम्मानित अतिथि सभा मंत्री उमेद सिंह शर्मा भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि विद्यालय प्रबंधक राजेंद्र जागलान कोषाध्यक्ष मेहताब मलिक एवं आचार्य सत्यदेव हरिद्वार रहे। समारोह की अध्यक्षता स्कूल प्रधान आर्य रणदीप ने की। विद्यालय के प्राचार्य आर्य सत्यवान मलिक ने इस कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उप प्राचार्य एवं शिविर अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने मंच संचालन के माध्यम से वेदों के सिद्धांतों और महान ग्रंथ सत्यार्थ प्रकाश के नियमों और आर्य वीर दल के महत्व पर प्रकाश डाला।

वेद सबसे बड़े ग्रंथ

इस अवसर पर पानीपत की तीनों आर्य शिक्षण संस्थाओं के प्रधान व प्रबंधक भी मौजूद रहे। समारोह का शुभारंभ गायत्री मंत्र से हुआ और शांति पाठ के साथ ही यह समारोह संपन्न हो गया। मुख्य अतिथि राधा कृष्ण आर्य ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि देश भक्ति वह राष्ट्रवाद चरित्र निर्माण तथा आर्य वीरों के अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में पूरी तरह पारंगत करने के लिए ही आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा रोहतक की ओर से हरियाणा के सभी 22 जिलों में ऐसे शिविर लगाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि वेद सबसे बड़े ग्रंथ भारतीय संविधान सबसे बड़ा संविधान और देश भक्ति सबसे बड़ी भक्ति होती है।

आर्य शिक्षण संस्थाएं और सभी प्रबुद्ध आर्य जान लोगों को लगातार प्रेरित कर रहे हैं

उन्होंने कहा कि लोगों में वैदिक धर्म के प्रति जागृति पैदा करने के लिए ही इन शिविरों का आयोजन होता है। उन्होंने महर्षि दयानंद सरस्वती के कार्यों और उनकी शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए चलाए गए प्रचार अभियान का उल्लेख करते हुए कहा कि इस समय मनुष्य भौतिकवाद और मुगलिया संस्कृति की ओर बढ़ रहा है। जिसके कारण हमारे प्राकृतिक संसाधनों का शोषण किया जा रहा है। ऐसे समय में प्राकृतिक खेती और प्रकृति के प्रति लोगों का लगाव बढ़ाने के लिए सभी आर्य शिक्षण संस्थाएं और सभी प्रबुद्ध आर्य जान लोगों को लगातार प्रेरित कर रहे हैं। इस अवसर पर सभा मंत्री उमेद सिंह शर्मा ने कहा कि आज विश्व महिला स्वास्थ्य दिवस भी है। इसीलिए हमें आज इस शुभ अवसर पर महिलाओं का सशक्तिकरण करने का संकल्प लेना चाहिए।

सदा अच्छे संस्कार बच्चों में डालने चाहिए

उन्होंने कहा कि वेदों में महिलाओं को सर्वोच्च सम्मान हासिल है। उन्होंने कहा कि संसार में वैदिक शिक्षा की प्रचार और प्रसार का एकमात्र माध्यम आर्य वीर दल के यह शिविर हैं। इन शिविरों के माध्यम से वेदों की शिक्षाओं को घर-घर तक पहुंचाने का कार्य आर्यवीर करते हैं। उन्होंने कहा कि श्रेष्ठ व्यक्ति ही आर्य 2 की ओर बढ़ सकता है विशिष्ट अतिथि आचार्य सत्यदेव जी हरिद्वार ने कहा कि भारत विश्व का सबसे युवा राष्ट्र है और हमारे लिए यह गर्व और गौरव का विषय है। इस समय भारत जी20 की अध्यक्षता कर रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैदिक धर्म और वेद प्रचार को विश्व स्तर पर स्थापित करने के सभी प्रयास कर रहे हैं। आज संसद के नए भवन का उद्घाटन के समय प्रधानमंत्री द्वारा निभाई वैदिक धर्म की सभी पद्धतियां इसका उदाहरण है उन्होंने कहा कि वेदों में मनुष्य को मनुष्य बनने की शिक्षा दी गई है। दिव्य संतानों के जन्म से ही देश का उद्धार होता है। इसलिए सदा अच्छे संस्कार बच्चों में डालने चाहिए।
निकट भविष्य में पुनः ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाएगा
विद्यालय के प्रधान आर्य रणदीप कादयान ने शिविर की जानकारी देते हुए बताया कि इस पंच दिवसीय आर्य वीर दल के शिविर में बच्चों ने शारीरिक बौद्धिक प्रशिक्षण शिविर जिसमें लाठी व्यायाम, आसन, दंड बैठक, आग का गोला, कमांडो दंड बैठक आपदा प्रबंधन आदि के साथ-साथ ब्रह्मचर्य पालन धार्मिक आचरण यज्ञ संध्या आदि विषयों की पूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में पुनः ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाएगा और इन शिविरों को सफल बनाने में उनकी ओर से तन मन धन से पूर्ण सहयोग दिया जाएगा। शिविर के प्रशिक्षक महावीर आर्य प्रवीण आर्य अनिल आर्य एवं यूनिक मलिक रहे।