• किसी प्रकार की कौताही ना करें अधिकारी

 

पानीपत। वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी के दास ने प्रदेश के सभी उपायुक्तों व अन्य सभी सबंधित अधिकारियों के साथ स्वामित्व योजना को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि स्वामित्व योजना के तहत जिला के जिन गांवों का कार्य लंबित है उसे जल्द से जल्द पूरा कर लें। इस कार्य में किसी प्रकार की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना के तहत जो कार्य लम्बित रह गए हैं उन्हें जल्द से जल्द तैयार करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी पूरी ईमानदार, मेहनत व लग्न से इस कार्य को पूरा करवाएं।

 

 

 

Panipat News/Complete the pending work under the ownership scheme soon: PK Das

 

गिरदावरी का कार्य अच्छे ढंग से पूरा किया जाए

पिछले समय में स्वामित्व योजना के तहत कार्यो का पूरा डाटा तैयार कर लें। स्वामित्व योजना के तहत गिरदावरी का कार्य अच्छे ढंग से पूरा किया जाए, ताकि भविष्य में भी किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। बैठक उपरांत जिला उपायुक्त सुशील सारवान ने सभी सबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की यह बहुत ही महात्वाकांक्षी योजना है, इसलिए सभी अधिकारी निर्धारित समय में अपने- अपने क्षेत्र का इस योजना से संबंधित डोरा मुक्ति कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री का यह सपना है कि हर व्यक्ति के पास अपना खुद का आवास हो। इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद विवेक चौधरी, डीआरओ चन्दर मोहन, बीडीपीओ ऋतु लाठर सहित सभी संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

 

 

 

ये भी पढ़ें : विधायक लीलाराम ने वाल्मीकि चौपाल के लिए दी 6 लाख रुपए की ग्रांट देने की घोषणा

ये भी पढ़ें : एक उत्सव मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल अभियान परिवार के लिए सम्मान समारोह आयोजित

ये भी पढ़ें : प्रजापति समाज की बेटी बनी मैडिकल आफिसर