आज समाज डिजिटल, Panipat news :
पानीपत। डीसी सुशील  सारवान ने कहा कि 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर जिला में पूर्ण रूप से बैन लगाया गया है। इसके इस्तेमाल से शहर की स्वच्छता को नुक्सान होता है। भले ही यह सुलभता से हासिल होता हो लेकिन इसके इस्तेमाल से स्वास्थ्य व सुंदरता पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। इसलिए इसका उपयोग न किया जाए तो बेहतर है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में चहुंओर सिंगल यूज प्लास्टिक दिखाई देता है।

स्वच्छता रैंकिंग के महत्व के बारे में बताया

दुकानों, घरों से लेकर सडक़ व नालों तक में शुमार हो रहा है, जिससे नाले व सीवरेज सिस्टम में बाधा उत्पन्न होती है। स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्यों को लेकर सूखे व गीले कूड़े के अलग-अलग निपटान के लिए प्रेरित किया। एकल प्रयोग होने वाले प्लास्टिक उत्पादों से पर्यावरण व समुद्री जीव जंतुओं को होने वाले नुक्सान बताते हुए इन्हें उपयोग न करने की सलाह दी व स्वच्छता रैंकिंग के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि आमजन सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल से बचें तो पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तथा सुंदरता भी बनी रहेगी।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन