जनसुनवाई में आई शिकायतों का तत्परता से हो निवारण: डीसी

0
211
Panipat News/Complaints in public hearing should be redressed promptly: DC
जनसुनवाई में आने वाली शिकायतों के निवारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए।
  • डीसी ने सभी अधिकारियों को दिए निर्देश

Aaj Samaj (आज समाज) पानीपत : डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया ने शनिवार को जिला सचिवालय में स्थित प्रथम तल पर कॉन्फ्रेंस हॉल में सभी विभागों के अधिकारियों तथा कर्मचारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के आदेशानुसार हर रोज प्रात: 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक जनसुनवाई में आने वाली शिकायतों का तत्परता से निवारण होना चाहिए।

 

प्रात: 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आमजन की सुनवाई करेंगे

उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आमजन की मूलभूत समस्याएं दूर करने के लिए ही सभी अधिकारियों को ये निर्देश दिए थे कि वे हर रोज अपने कार्यालय में प्रात: 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आमजन की सुनवाई करेंगे। उन्होंने सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनसुनवाई के दौरान आने वाली शिकायतों की हर सप्ताह शनिवार या रविवार को समीक्षा बैठक भी अवश्य होगी। इस बैठक में उन्हीं संबंधित विभागों के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को बुलाया जाएगा जिनकी शिकायतें लंबित होगी। इस अवसर पर एसडीएम वीरेन्द्र कुमार ढुल, सीईओ जिला परिषद् विवेक चौधरी, सीटीएम राजेश कुमार सोनी आदि मौजूद रहे।
 

 

 

 

यह भी पढ़ें : World Health Organization ने कहा अब वर्ल्ड हेल्थ इमरजेंसी नहीं कोविड-19

यह भी पढ़ें : Karnataka Elections 2023: पीएम मोदी का कर्नाटक में मेगा रोड शो, 17 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगा, लोगों ने बरसाए फूल

Connect With Us: Twitter Facebook