Aaj Samaj (आज समाज),Bad Ration in Anganwadi Center ,पानीपत : शहर के वार्ड नंबर 3 के दुष्यंत नगर में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर स्थानीय लोगों द्वारा ख़राब राशन की शिकायत मिलने पर डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया ने तुरंत संज्ञान लिया है। उन्होंने रविवार को एसडीएम पानीपत की निगरानी में महिला एवं बाल विकास विभाग की अधिकारियों को उक्त आंगनबाड़ी केंद्र पर निरीक्षण करने के आदेश दिए। डीसी के आदेशानुसार विभाग की टीम में संबंधित क्षेत्र की सीडीपीओ मीनाक्षी, सुपरवाइजर, सहित सहायक ऋतु शर्मा ने उक्त आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया।
- महिला एवं बाल विकास विभाग की अधिकारियों को निरीक्षण करने के दिए आदेश
आटे का मिलान किया तो उनकी गुणवत्ता मेल नहीं खा रही थी
विभाग की सीडीपीओ मीनाक्षी ने बताया कि हमारी टीम द्वारा उक्त आंगनबाड़ी केन्द्र की जांच में स्टॉक रजिस्टर व राशन की गुणवत्ता भी ठीक पायी गयी हैं। उन्होंने बताया कि उक्त आंगनबाड़ी केन्द्र पर विभाग द्वारा सप्लाई के माध्यम से नियमानुसार 18 मई 2023 को नया आटा आया था। जांच टीम द्वारा शिकायतकर्ता के आटे का और आंगनबाड़ी केंद्र के आटे का मिलान किया तो उनकी गुणवत्ता मेल नहीं खा रही थी। उन्होंने बताया कि जांच टीम द्वारा स्थानीय अन्य लोगों से भी पड़ताल की तो आंगनबाड़ी केंद्र पर मिलने वाले राशन के बारे में कोई भी नकारात्मक तथ्य नहीं मिला और न ही संबंधित क्षेत्र में राशन की वजह से कोई बच्चा बीमार होना पाया गया।
लापरवाह अधिकारियों व कर्मचारियों के विरूद्ध की जाएगी उचित कार्रवाई
उन्होंने बताया कि हमारी टीम द्वारा की गई जांच रिपोर्ट एसडीएम पानीपत को जल्द ही सौंप दी जायेगी। डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आने के बाद एसडीएम पानीपत व संबंधित अधिकारियों को जांच करने के निर्देश दिए गए थे। यदि भविष्य में भी किसी आंगनबाड़ी केंद्र पर ऐसा मामला सामने आएगा तो उचित कार्रवाई लापरवाह अधिकारियों व कर्मचारियों के विरूद्ध की जाएगी। ऐसी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता जो बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करें। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी राशन आपूर्ति एवं गुणवत्ता की निगरानी सुनिश्चित करें और इस बारे में साप्ताहिक रिपोर्ट संबंधित एसडीएम कार्यालय में अवश्य भेजे।