पानीपत। रिफाइनरी मार्केटिंग डिवीजन ने वन संरक्षण महोत्सव और स्वच्छता पखवाड़े के तहत महाराणा प्रताप हाई स्कूल ददलाना में दसवीं कक्षा के लिए मेरे सपनों का स्वच्छ भारत विषय पर निबंध प्रतियोगिता और नौवीं कक्षा के लिए वन संरक्षण विषय पर ड्राइंग कंपटीशन आयोजित करवाया गया। दोनों प्रतियोगिताओं में 45 बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों को उप महाप्रबंधक अतुल नैथानी द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । इसके साथ ही बच्चों को वन संरक्षण और स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
हमें बच्चों को जागरूक करना चाहिए
अतुल नैथानी ने उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस कार्य को हमें जमीनी स्तर पर लागू करना हो उसके लिए हमें बच्चों को जागरूक करना चाहिए, क्योंकि बच्चों के माध्यम से किए गए कार्यों में 100 प्रतिशत सफलता मिलती है। बशर्ते बच्चों को थोड़ा जागरूक करने की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि एक जागरूक बच्चा अपनी कक्षा के साथ-साथ अपने माता पिता और अपने पड़ोस के लोगों को भी जागरूक करता है।
विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया
नैथानी ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आप लोगों ने जिस उत्साह से प्रतियोगिताओं में भाग लिया है उससे भी अच्छा कार्य आपने निबंध प्रतियोगिता और ड्राइंग कंपटीशन में अपने मन के विचार व्यक्त कर किया है। मुख्य अतिथि द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया। वहीं प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर मार्केटिंग डिवीजन से प्रबंधक अजय गुप्ता, मुख्याध्यापक बृजमोहन शर्मा, स्टाफ सदस्य अशोक कुमार, राजेंद्र कुमार, गोविंद, प्रीति, प्रिंसी आदि सहित काफी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे।