पीकेजी कॉलेज में कंपनियों ने दी बंपर नौकरियां

0
241
Panipat News/Companies gave bumper jobs in PKG College
Panipat News/Companies gave bumper jobs in PKG College
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। पीकेजी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, मडलौडा में शनिवार को प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इसमें क्यूएच टालब्रॉस और जीएसए प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों ने भाग लिया। डीन प्रोफेसर नीरज कुमार की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि पीकेजी कॉलेज हरियाणा का नंबर वन केमिकल इंजीनियरिंग कॉलेज है। पीकेजी कॉलेज को 2022 में बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज के सम्मान से सम्मानित किया गया।

पीकेजी कॉलेज प्लेसमेंट और रोजगार के विषय में अग्रणी

पीकेजी कॉलेज प्लेसमेंट और रोजगार के विषय में अग्रणी है। निरंतर प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन करता आ रहा है क्योंकि पीकेजी ग्रुप का उद्देश्य छात्रों को केवल शिक्षा प्रदान करना नही है, बल्कि शिक्षा के साथ-साथ रोजगार भी प्रदान करना है। प्लेसमेंट ड्राइव में कुल 253 विद्यार्थियों ने भाग लिया। पीकेजी कॉलेज के चेयरमैन सीए गौरव जैन और निर्देशक डा. दिनेश राजौरिया ने चुने हुए 54 विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस कार्यक्रम में कुलवीर, कपिल, संजय, गुरविंद आदि उपस्थित रहे।