सामान्य पात्रता परीक्षा पूरी पारदर्शिता से कराने को डीआरओ रूम को बनाया गया कंट्रोल रूम, प्रशासन तैयार: उपायुक्त

0
228
Panipat News/Common Eligibility Test (CET) 2022
Panipat News/Common Eligibility Test (CET) 2022

आज समाज डिजिटल, पानीपत :

 

पानीपत। उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि सामान्य पात्रता परीक्षा (सीइटी) 2022 को कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह से तैयार हैं। जिले में 44 केंद्रों पर 70 हजार के करीब अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इनमें 34 परीक्षा केंद्र पानीपत व 10 परीक्षा केंद्र समालखा में बनाये गये हैं। परीक्षा को सफलतापूर्वक कराने को लेकर सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गये हैं। उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि परीक्षा को पूरी पारदर्शिता से करवाने के लिए 13 ड्यूटी मजिस्ट्रेट और 4 फ्लाइंग स्क्वायड बनाई गई है। अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी। डीआरओ रूम को कंट्रोल रूम बनाया गया है।

एडवांस बुकिंग का समय शाम 5 बजे तक ही निर्धारित

उन्होंने बताया कि सामान्य पात्रता परीक्षा दो शिफ्टों में होगी। 5 नवंबर को 10 बजे से 11.45 बजे तक की पहली शिफ्ट व दूसरी बाद दोपहर 3 बजे से 4.45 बजे तक की होगी। यही शडयूल 6 नवंबर की परीक्षा का रहेगा। जो अभ्यर्थी पानीपत से करनाल, कैथल, कुरुक्षेत्र, सोनीपत और गुरुग्राम में परीक्षा देने के लिए जायेंगे उनके लिए परिवहन विभाग ने 210 बसों की व्यवस्था की है। इनमें परिवहन विभाग की बसों के अलावा सहकारिता समितियों, प्राईवेट स्कूलों की बसें भी शामिल हैं। उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि बस स्टैंड पर 50 कर्मचारियों व अधिकारियों को एडवांस बुकिंग के लिए लगाया गया है। एडवांस बुकिंग के लिए 10 काउंटर बनाए गए हैं। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए बस स्टैंड में अलग से कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। एडवांस बुकिंग का समय शाम 5 बजे तक ही निर्धारित किया गया है।

बुकिंग के लिए बस अड्डों पर एडवांस सीट बुकिंग के निर्देश जारी कर दिए गए हैं

उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि बसों की एडवांस बुकिंग अभ्यर्थी बस डिपो में बनाए गए बुकिंग काउंटर पर करवा सकते हैं। अभ्यर्थी स्वयं बुकिंग काउंटर पर जाकर या उसके स्थान पर कोई अन्य व्यक्ति जाकर एडवांस बुकिंग करवा सकता है। सरकार ने बसों की एडवांस बुकिंग में होने वाली परेशानी से बचने के लिए  हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। इन नंबरों पर फोन करके अभ्यर्थी बस सम्बंधी जानकारी ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि बुकिंग के लिए बस अड्डों पर एडवांस सीट बुकिंग के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

रात्रि ठहराव व परिवहन सुविधा के लिए उचित प्रबंध

सरकार की ओर से सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध किया गया है कि वे डिपो, सब डिपो में जाकर एडवांस बुकिंग करवाते हुए अपनी सीट नंबर सुरक्षित कर लें। सुशील सारवान ने बताया कि परीक्षा को लेकर बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए जिले में रात्रि ठहराव व परिवहन सुविधा के लिए उचित प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी परीक्षार्थी को रात्रि ठहराव या भोजन इत्यादि में कोई समस्या न आए, इसलिए शहर के सामाजिक संस्थाओं व धर्मशालाओं में व्यवस्था की गई है।

 

 

 

ये भी पढ़ें : प्रत्याशी के समर्थन में भगतराम ने किया दर्जन से अधिक गांवों का तूफानी दौरा

ये भी पढ़ें : पीएमएवाई के तहत 897 लाभार्थियों को जारी किए आशय पत्र

Connect With Us: Twitter Facebook