सुरक्षा बीमा योजनाओं का लाभ उठाएं आम नागरिक : उपायुक्त

0
199
Panipat News/Common citizens should take advantage of security insurance schemes: DC
Panipat News/Common citizens should take advantage of security insurance schemes: DC

आज समाज डिजिटल, पानीपत :

 

पानीपत: उपायुक्त सुशील सारवान ने आजादी अमृत महोत्सव की श्रृंखला में केंद्र सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ उठाने का आमजन से आह्वान किया है। उन्होंने बताया कि आम नागरिक नाममात्र राशि में अपना बीमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के फार्म हर बैंक व डाकघर में उपलब्ध हैं। इन योजनाओं में निर्धारित वार्षिक प्रीमियम जमा करवाकर 2 लाख रुपए तक का बीमा होता है। उन्होंने बताया कि सामाजिक सुरक्षा योजना सामान्य परिवार को मुश्किल की घड़ी में आर्थिक समर्थन देकर मजबूत बनाती है।

 

18 से 50 वर्ष आयु के व्यक्ति नामांकन करवा सकते हैं

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में 18 से 50 वर्ष आयु के व्यक्ति नामांकन करवा सकते हैं। योजना के तहत 436 रुपए वार्षिक प्रीमियम जमा करवाना होता है तथा इससे 2 लाख रुपए के जीवन बीमा का संरक्षण मिलता है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एक दुर्घटना बीमा योजना है। इस योजना के तहत 18 से 70 साल तक के नागरिक अपना दुर्घटना बीमा करवा सकते हैं। केवल 20 रुपए के वार्षिक प्रीमियम पर इस योजना में 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा संरक्षण प्राप्त होता है। उन्होंने बताया कि इन बीमा योजनाओं का प्रीमियम उपभोक्ता के बैंक या डाकघर खाते में से ऑटो डेबिट होता है। तथा दावे की राशि संबंधित के बैंक खाते में सीधे जमा हो जाती है। उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति इन योजनाओं में नामांकन करवाने के लिए अपने नजदीकी बैंक शाखा अथवा डाकघर से संपर्क कर सकते हैं।

 

 

 

 

 

ये भी पढ़ें : आप्रेशन अमृतपाल के खिलाफ लंदन में खालिस्तानियों ने भारतीय उच्चायोग से उतारा तरंगा, भारत ने पहले से भी बड़ा तिरंगा लहराया

ये भी पढ़ें : फ्रांस में नहीं थम रहा पेंशन रिफॉर्म बिल का विरोध, कई जगहों पर हुई झड़पें

ये भी पढ़ें : दलाई लामा से मिला “अबिम” प्रतिनिधि मंडल, धार्मिक सद्भाव समेत इन मुद्दों पर की चर्चा

ये भी पढ़ें : जंग खत्म करवाने रूस नहीं गए थे चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, बताई ये वजह

Connect With Us: Twitter Facebook