Panipat News: डॉ सुरेंद्र टुटेजा के हाथों में सौंपी राष्ट्रीय व्यापार सेवा संघ पानीपत की कमान

0
233

पानीपत। राष्ट्रीय व्यापार सेवा संघ ज़िला पानीपत के जिला अध्यक्ष डॉक्टर टुटेजा होंगे। यह जानकारी राष्ट्रीय व्यापार सेवा संघ के हरियाणा प्रदेश के महासचिव सुरेंद्र वशिष्ठ द्वारा नियुक्ति पत्र के माध्यम से डॉ सुरेंद्र टुटेजा को प्रेषित की तथा राष्ट्रीय व्यापार सेवा संघ के जिला अध्यक्ष बनने पर बधाई भी दी। राष्ट्रीय व्यापार सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट भूपेंद्र सिंह और हरियाणा प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष सतराज जून द्वारा भी डॉ सुरेंद्र टुटेजा को शुभकामना संदेश भेजा। डॉ सुरेंद्र टुटेजा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि देश में किसानों के बाद व्यापारी वर्ग बहुतायत संख्या में है और व्यापारी वर्ग सरकार सबसे ज्यादा कर देने वाला वर्ग है। चाहे आयकर हो, उत्पाद कर हो, सीमा शुल्क हो, बिक्री कर हो, इसके बावजूद व्यापारी वर्ग अनेकों अनेक समस्याओं से जूझता है तथा कठिनाइयों का सामना करता है। अतः व्यापारी इस मंच के माध्यम से पानीपत के व्यापारियों के हितों के लिए हर संभव प्रयास करेगा।

डॉ सुरेंद्र टुटेजा के जिला अध्यक्ष बनने पर डॉ टुटेजा जी को पुराना औद्योगिक क्षेत्र एसोसिएशन पानीपत के सदस्य संजीव भंडारी, मुकेश मदान, संदीप रेल्हन, गुड़ मंडी पानीपत के प्रधान सुनील सिंगला, अजय सिंह चौहान, डॉक्टर महेंद्र शर्मा ने, संयुक्त व्यापार मंडल समिति के पदाधिकारी अशोक सलूजा, अनिल चावला, वीर भान बठला सरदार सरबजीत सिंह अहलूवालिया ने और ग्राहक सेवा संघ के सदस्य राजेश सैनी, प्रितपाल सिंह, जितेंद्र रोड, विनीत मेहता, राम मोहन शर्मा ने भी डॉक्टर सुरेंद्र टुटेजा को बधाइयां प्रेषित की। डॉ टुटेजा ने उपरोक्त नियुक्ति पर शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट किया और बताया कि शीघ्र ही जिला की टीम का गठन किया जाएगा ।