Aaj Samaj (आज समाज),Comedy Poet Conference Organized In Arya PG College, पानीपत : हरियाणा कला परिषद और आर्य पीजी कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। उत्तर दक्षिण पूरब पश्चिम तक भारत को मिला दिया, तुमने तो आके मुरझाए हुए कमाल को खिला दिया, जो भी आया टकराने सबको भीतर तक हिला दिया चाय पिलाने वाले ने इन सबको पानी पीला दिया। दीपक सैनी( दिल्ली) ने मोदी के लिए ये पंक्तियाँ सुनाई और अपनी मौलिक कविताओं से दर्शकों को खूब गुदगुदाया। यूसुफ़ भारद्वाज ने अपने हरियाणवी चुटकुलों से कार्यक्रम में समाँ बांध दिया।
हरियाणवी होने का गौरव महसूस करवाया
वरिष्ठ कवि महेंद्र अजनबी ने अफ़वाहों पे कविता सुनाई और अपनी भूलने वाली कविता से खूब मनोरंजन किया। मास्टर महेंद्र ने हरियाणवी कविताएँ सुनाकर हरियाणवी होने का गौरव महसूस करवाया। अशोक बड़ौदा ने कई फ़िल्मी कलाकारों की मिमिक्री की। कार्यक्रम की कोर्डिनेटर रजनी बेनीवाल ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विधार्थियो को एक मनोरंजन भरी शाम देना है। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्यतिथि हरपाल ढांडा ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से जहां हमें अपने प्रदेश की संस्कृति को जानने का मौक़ा मिलता है, वहीं दूसरी ओर कला व कलाकारों से रूबरू होने का अवसर भी मिलता है।
कला व कलाकार को आगे बढ़ाने के लिये मिलकर प्रयास करना होगा
उन्होंने हरियाणा राज्य कला परिषद के अथक प्रयासों की प्रशंसा की। विशिष्ठ अतिथि समाजसेवी गुरु हाजी साधना किन्नर ने कवियों का हौंसला बढ़ाया और कार्यक्रम की सफलता के लिए कॉर्डिनेटर रजनी बैनीवाल के साथ साथ मुख्य सहयोगी आर्य पीजी कॉलेज के प्राचार्य डाक्टर जगदीश गुप्ता का आभार व्यक्त किया। साधना किन्नर ने बताया कि हमें कला व कलाकार को आगे बढ़ाने के लिये मिलकर प्रयास करना होगा, तभी हम अपने प्रदेश की पहचान को बना सकते हैं। प्राचार्य जगदीश गुप्ता ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर कॉलेज स्टाफ़ एवं छात्र मौजूद रहे।