Sangrila 2K23 at Geeta University Panipat : गीता यूनिवर्सिटी पानीपत में वार्षिक उत्सव संगरीला का हुआ रंगा-अंग आगाज

0
246
Panipat News/Colorful start of annual cultural festival Sangrila 2K23 at Geeta University Panipat
Panipat News/Colorful start of annual cultural festival Sangrila 2K23 at Geeta University Panipat
  • छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से मोहा उपस्थित लोगों का मन
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत: गीता यूनिवर्सिटी पानीपत में वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव संगरीला 2 के 23 का शुक्रवार को रंगारंग आगाज हुआ। छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों से उपस्थित लोगों का मन मोहा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यतिथि समाज सेवी लक्ष्मीनारयण गुप्ता, जीयू चांसलर एसपी बंसल, प्रो चांसलर निशांत बंसल, अंकुश बंसल, वीसी डॉ विकास सिंह व पीवीसी डॉ गुलशन चौहान ने दीप प्रजवलित कर किया। सायंकालीन सत्र मे बतौर मुख्यतिथि पहुंची भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता ने कहा कि आज की नई पीढ़ी एक संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है। ये समाज को सिखाने का काम भी कर रही है। उन्होंने कहा कि गीता यूनिवर्सिटी ने पानीपत ही नहीं बल्कि पुरे हरियाणा की बेटियों को आगे बढ़ने का अवसर दिया है। आप मेहनत और ईमानदारी से आगे बढ़े मंजिल अवश्य मिलेगी।
Panipat News/Colorful start of annual cultural festival Sangrila 2K23 at Geeta University Panipat
Panipat News/Colorful start of annual cultural festival Sangrila 2K23 at Geeta University Panipat

छात्रों ने भंगड़ा व हरियाणवी डांस से मचाया धमाल

जीयू मे आयोजित संगरीला 2 के 23 मे विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर रंग जमाया। छात्रों ने सोलो डांस , ड्यूट व ग्रुप डांस, सोलो सिंगिंग , ग्रुप सोंग, फैशन शौ, हरियाणवी स्किट, नुक्कड़ नाटक, रोड़ीज, ट्रेसर हंट, नेल आर्ट, फेस पेंटिंग, टैटू मेकिंग, रंगोली, कार्ड मेकिंग, फायरलेस कुकिंग, कविता पाठ, फोटोग्राफी व विडिओ ग्राफ़ी प्रतियोगिताओं मे हिस्सा लिया। इस मौके पर जीयू चांसलर एसपी बंसल, गीता बंसल, प्रो चांसलर निशांत बंसल, मानवी बंसल, प्रो चांसलर अंकुश बंसल, नेहा बंसल, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता, विजय जैन, मेघराज गुप्ता, सुनील कुमार, समंदर जागलान व प्रेम वर्मा भी उपस्थित रहे।