कॉलेज परीक्षाएं पाठयक्रम के अनुसार हों : देशवाल

0
289
Panipat News/College exams should be according to the syllabus: Deshwal
Panipat News/College exams should be according to the syllabus: Deshwal
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। छात्र संगठन इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (इनसो) के जिला प्रधान बलराज देशवाल के नेतृत्व में छात्रों ने कॉलेज परीक्षाओं की समस्या को लेकर तहसीलदार प्यारे लाल रंगा के माध्यम से केयूके वाईस चांसलर और शिक्षामंत्री हरियाणा सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा। इनसो छात्र नेता ने बताया कि केयू की तरफ से पानीपत के सभी ऐडिड और राजकीय कॉलेजों में परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया है, जिसमें अगले महीने  15 जनवरी से पीजी सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू होंगी,  लेकिन अभी तक छात्रों का किसी भी कॉलेज में किसी भी कोर्स का पाठयक्रम पूरा नहीं हुआ है, जिसके कारण छात्र डरे हुए है कि वो कॉलेज परीक्षाएं कैसे दे पाएंगे।

समाधान नहीं हुआ तो होगा प्रदर्शन

इनसो छात्र नेता देशवाल ने बताया कि बगैर पाठयक्रम पूरा हुए परीक्षाओं का जो शेडयूल जारी किया गया है यह छात्र विरोधी निर्णय है। जिसका इनसो डटकर विरोध करती है और ज्ञापन देकर मांग की है अगर जल्द हमारी मांगे नहीं मानी तो फिर इनसो प्रत्येक कॉलेज के गेट पर तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन शुरु करेगी।इस अवसर पर पंकज घणघस, लक्ष्य नैन, प्रमोद खर्व, शक्ति शर्मा, विजय पूनिया, दीपक आदि छात्र मौजूद रहे।