विभिन्न विभागों के कार्यालयों में नगराधीश राजेश सोनी ने औचक निरीक्षण किया

0
399
Panipat News/Collector Rajesh Soni did surprise inspection in the offices of various departments
Panipat News/Collector Rajesh Soni did surprise inspection in the offices of various departments
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। उपायुक्त सुशील सारवान के निर्देशानुसार लघु सचिवालय में स्थित विभिन्न विभागों के कार्यालयों में नगराधीश राजेश सोनी ने वीरवार को औचक निरीक्षण किया और कार्यालय में समय पर न पहुंचने वाले कर्मचारियों को सख्त हिदायतें दी। उन्होंने औचक निरीक्षण के दौरान विभागों से सम्बंधित कर्मचारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि कोई भी कर्मचारी यदि कार्यालय में देरी से पहूंचेगा तो उसके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही भी होग।

समय पर आकर आमजन के कार्य को प्राथमिकता से करें

उन्होंने सभी विभागों के सम्बंधित कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक कर्मचारी कार्यालय में प्रतिदिन फार्मल ड्रेसअप व गले में आईकार्ड लगाकर आएगा। इसके लिए उपायुक्त द्वारा हिदायत जारी की गई है। इस दौरान उन्होंने सभी सम्बंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कार्यालय में समय पर आकर आमजन के कार्य को प्राथमिकता से करें।

ये भी पढ़ें: किशोरियों में विटामिन डी की समस्या का समाधान खोजेगी हकेवि की टीम

Connect With Us: Twitter Facebook