Coaching Centers : छात्र- छात्राओं को पूरी सुविधा ना देने वाले कोचिंग सेंटरों को किया जाए बंद :  देशवाल

0
448
Panipat News-Coaching centers that do not provide facilities should be closed
Balraj Deshawal (INSO)
Aaj Samaj (आज समाज),Coaching Centers,पानीपत : इनसो के छात्र नेता बलराज देशवाल ने कोचिंग सेंटर में समस्याओं को लेकर बताया कि सूरत में 24 मई को हुई घटना में कोचिंग सेंटर के अंदर पढ़ाई करने वाले 24 बेकसूर युवाओं ने अपनी जान गंवा दी और इस हादसे का दर्द ताउम्र कई परिवारों के लिए नासूर बनकर रह गया। इसके बाद कल दिल्ली के मुखर्जी नगर मै भी कोचिंग सेंटर मै आग लगने से  बड़ा हादसा हुआ है मगर इतना बड़ा हादसा होने के बावजूद हरियाणा सरकार और शिक्षा विभाग ने कोई सबक नहीं लिया।

इनसो ने मेयर को दिया था ज्ञापन

इनसो छात्र नेता बलराज देशवाल ने बताया कि 27 मई 2019 को सूरत घटना को लेकर इनसो ने पानीपत मेयर अवनीत कौर को ज्ञापन दिया था, लेकिन 4 वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक पानीपत की बिशनस्वरुप कालोनी में चल रहे किसी भ़ी अवैध कोचिंग सेंटर के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई। इसके बाद कल दूसरी बड़ी घटना दिल्ली में फिर हो चुकी है। इन दो बड़े हादसो से नगर निगम और जिला प्रशासन को सबक लेना चाहिए कि ऐसी कोई बड़ी अप्रिय घटना यहा घटित ना हो।
  • पूरी जांच पड़ताल के बाद दी जाए एनओसी 

नियमों को ठेंगा दिखाकर खुलेआम चल रही हैं कोचिंग एकेडमी

इनसो छात्र नेता बलराज देशवाल ने बताया कि पानीपत जिले में नियमों को ताक पर रख कर 600 से 700 की संख्या में कोचिंग एकेडमी चलाई जा रही है, जिनके पास जिला दमकल विभाग से ना तो कोई एनओसी है और ना ही सीएलयू का कोई प्रूफ है। सबसे अहम तो इन्हें चलाने की कोई परमिशन या फिर मान्यता तक नहीं है। अगर ऐसे में इन अवैध संस्थानों में सूरत एकेडमी आगजनी जैसा मंजर देखने को मिला तो फिर इसका जिम्मेदार कौन होगा। इनसो छात्र नेताओं ने बताया कि अवैध शिक्षा अकादमियों को बंद करने की कार्रवाई केवल कागजों में ही चलाई हैं, शिक्षा विभाग के अधिकारी जिन शिक्षा अकादमियों को रिकॉर्ड में पूरी तरह से बंद दर्शा रहे हैं, वे अब भी धड़ल्ले से नियमों को ठेंगा दिखाकर खुलेआम चल रही हैं। कोचिंग सेंटर सिर्फ बच्चों के जेब पर डाका डालने में लगे है उन्हे इनके भविष्य से कोई लेना देना नहीं है एक छोटे से कोचिंग सेंटर पर एक छात्र से 15 से 20 हजार रुपये लिए मासिक लिए जाते है लेकिन सुविधा कुछ भी नहीं दी जाती है।

यह भी पढ़ें : Karnal News : भ्रष्टाचार में लिप्त तीन फरार पुलिस कर्मचारियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस प्रशासन ने किया इनाम घोषित

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 16 June 2023 : मिथुन राशि के लोगों को ऑफिस की ओर से अन्य शहर की यात्रा करनी पड़ सकती है, पढ़ें अपना राशिफल

Connect With Us: Twitter Facebook