CM Window के हस्तक्षेप से बिजली उपभोक्ता के 5 लाख 45 हजार का बिल हुआ कम

0
220
Panipat News/CM Window Monitoring Committee
Panipat News/CM Window Monitoring Committee

Aaj Samaj (आज समाज),CM Window,पानीपत: सीएम विंडो निगरानी कमेटी के संज्ञान में आई शिकायतों का सकारात्मक रूप से जनता को लाभ हो रहा है। उक्त दावा सीएम विंडो निगरानी कमेटी के एमिनेंट सिटीजन तेजवीर वड़ैच एवं सुरेश गुंबर ने शुक्रवार को सीएम विंडो एमिनेंट सिटीजन की बैठक के  दौरान कहा। उन्होंने कहा कि मोतीराम कॉलोनी के निवासी महेंद्र सिंह के घर का बिल 6 लाख के लगभग बिजली विभाग ने भेजा था। इसी प्रकार श्यामसुंदर नाम के एक और नागरिक का भी बिल अनाप-शनाप बनाकर भेज दिया गया था, लेकिन सीएम विंडो पर उपभोक्ताओं द्वारा शिकायत करने के बाद सब अर्बन सबडिवीजन के अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए तुरंत बिजली का बिल कम कर दिया। इस प्रकार एक उपभोक्ता का लगभग 5 लाख 45 हजार का बिल कम हो गया।

एसडीओ व अन्य अधिकारी प्रशंसा के पात्र

इस अवसर पर एमिनेंट सिटीजन रविंद्र कादयान ने कहा कि सब अर्बन सब डिविजन के एसडीओ व अन्य अधिकारी प्रशंसा के पात्र हैं। एमिनेंट सिटीजन ने सामूहिक रूप से कहा कि ऐसे कर्मचारियों का अनुसरण हर विभाग के कर्मचारियों को करना चाहिए। प्रत्येक शुक्रवार को होने वाली सीएम विंडो एमिनेंट सिटीजन की बैठक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में संपन्न हुई। जिसमें पानीपत रोडवेज, हुड्डा राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग व शिक्षा विभाग से आई शिकायतों का समाधान किया गया। इस अवसर पर एमिनेंट सिटीजन प्राण रत्नाकर, अनिल मदान, सुरेश गुंबर, तेजवीर वड़ैच सुखेंद्र सुरा, रविंद्र कादयान मुख्य रूप से शामिल रहे।