Aaj Samaj (आज समाज),CM Window,पानीपत: सीएम विंडो निगरानी कमेटी के संज्ञान में आई शिकायतों का सकारात्मक रूप से जनता को लाभ हो रहा है। उक्त दावा सीएम विंडो निगरानी कमेटी के एमिनेंट सिटीजन तेजवीर वड़ैच एवं सुरेश गुंबर ने शुक्रवार को सीएम विंडो एमिनेंट सिटीजन की बैठक के दौरान कहा। उन्होंने कहा कि मोतीराम कॉलोनी के निवासी महेंद्र सिंह के घर का बिल 6 लाख के लगभग बिजली विभाग ने भेजा था। इसी प्रकार श्यामसुंदर नाम के एक और नागरिक का भी बिल अनाप-शनाप बनाकर भेज दिया गया था, लेकिन सीएम विंडो पर उपभोक्ताओं द्वारा शिकायत करने के बाद सब अर्बन सबडिवीजन के अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए तुरंत बिजली का बिल कम कर दिया। इस प्रकार एक उपभोक्ता का लगभग 5 लाख 45 हजार का बिल कम हो गया।
एसडीओ व अन्य अधिकारी प्रशंसा के पात्र
- Agni Prime Missile:दुश्मन को करारा जवाब, बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि प्राइम का सफल परीक्षण
- Monsoon Cyclone Biperjoy Update: आगे बढ़ रहा मानसून, कर्नाटक व तमिलनाडु में कल पहुंचेगा, बिपरजॉय बनेगा खतरनाक
- Miss World Pageant 2023: 27 साल बाद भारत को मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की मेजबानी, नंदिनी गुप्ता होंगी भारत की प्रतियोगी