Aaj Samaj, (आज समाज), पानीपत : पानीपत। प्रत्येक शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित होने वाली सीएम विंडो निगरानी कमेटी की जनसुनवाई में पुलिस, बिजली विभाग, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग आदि से संबंधित शिकायतों का मौके पर समाधान किया गया। इस अवसर पर सीएम विंडो निगरानी कमेटी के एमिनेंट सिटीजंस सुरेश गुंबर, अनिल मदान, देवेंद्र दत्ता, सुखेंद्र सुरा, रविंद्र कादियान व प्राण रत्नाकर उपस्थित रहे। याद रहे कि इस दौरान पानीपत जिला के उपायुक्त विरेंद्र दहिया भी बैठक में पहुंच गए। एमिनेंट सिटीजंस ने उनके आगमन का स्वागत करते हुए कुछ विभागों से सहयोग ना मिलने बारे अवगत कराया। उपायुक्त वीरेंद्र दहिया ने कहा कि सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए जायेंगे कि सीएम विंडो की शिकायतों को गंभीरता से लिया जाए।
यह भी पढ़ें : Abhay Chautala ने कार्यकर्ताओं को दिया नया मंत्र, राम राम के साथ कहो परिवर्तन करो, परिवर्तन करो