आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत : सीएम विंडो पर शिकायतकर्ता को एक निश्चित अवधि में समाधान मिलने से स्पष्ट है कि यह माध्यम जनहित का सर्वश्रेष्ठ माध्यम है। उक्त विचार पानीपत ग्रामीण विधानसभा से सीएम विंडो निगरानी समिति के एमिनेंट सिटीजन सुरेश गुंबर ने व्यक्त करते हुए कहा कि केवल मात्र सीएम विंडो एक ऐसा माध्यम है जिसमें अधिकारियों को एक्शन लेने के लिए एक निश्चित अवधि तय की गई है।
शिकायतों का मौके पर समाधान किया
स्मरण रहे कि प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित होने वाली सीएम विंडो निगरानी कमेटी की एक बैठक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में संपन्न हुई। जिसमें शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का मौके पर समाधान किया गया। इस अवसर पर एमिनेंट सिटीजंस तेजवीर वड़ैच, प्राण रत्नाकर, रविंदर कादियान, सुखेंद्र सुरा, अनिल मदान उपस्थित रहे। तेजवीर वड़ैच ने कहा कि शुक्रवार को बिजली विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बागवानी विभाग, बिजली विभाग व पुलिस विभाग से मुख्य रूप से शिकायतें आई जिनमें सभी शिकायतों का निपटारा मौके पर किया गया।
ये भी पढ़ें : इन्फ्लूएंशल पर्सनैलिटी में शाहरुख खान मोस्ट टॉप पर, दूसरे नंबर पर है ईरानी महिलाएं
ये भी पढ़ें : Redmi Note 12S और Redmi Note 12 Pro 4G स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस