सीएम विंडो एमिनेंट सिटिज़न सदस्यों ने करवाया शिकायतों का समाधान

0
347
Panipat News/CM Window Eminent Citizen members got their complaints resolved
Panipat News/CM Window Eminent Citizen members got their complaints resolved
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में पानीपत शहरी विधानसभा और पानीपत ग्रामीण विधानसभा के सीएम विंडो एमिनेंट सिटिज़न सदस्यों ने आई शिकायतों का सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से समाधान करवाया। सी एम विंडो एमिनेंट मेंबर पंडित देवेंद्र दत्ता ने बताया कि प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 11 बजे से दोनों विधानसभा पानीपत शहरी एवं पानीपत ग्रामीण के एमिनेंट सिटिज़न सदस्य लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में बैठ कर शिकायतों का निराकरण करवाने हेतु प्रयासरत है। इस मौके पर पानीपत विधानसभा पंडित देवेंद्र दत्ता, अनिल मदान, सुखेन्द्र सूरा, प्राण रत्नाकर, पानीपत ग्रामीण विधानसभा से सुरेश गुम्बर, रविन्द्र कादयान उपस्थित रहे। आज की शिकायतों में पुलिस विभाग, बिजली विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, हुड्डा विभाग, से कई शिकायतों का निराकरण करवाया गया।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन